अखिलेश यादव पर आरोप लगाने वालों के पास न कोई मुद्दा न कोई मिशन : अमरनाथ मौर्य
प्रयागराज, 08 मई (हि.स.)। इंडी गठबंधन के फूलपुर संसदीय क्षेत्र से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी अमरनाथ मौर्य ने शहर पश्चिमी व शहर उत्तरी के विभिन्न इलाकों में जनसमपर्क कर विरोधी दलों पर जमकर प्रहार किया। उन्होंने कहा कि हमारे नेता अखिलेश यादव पर आरोप लगाने वाले नेता के पास न कोई मुद्दा है और न ही कोई मिशन।
अमरनाथ मौर्य ने कहा कि इस दल से उस दल में फायदा ढ़ूढ़ने वालों में जरा भी नैतिकता है तो वह आरोप लगाने से पहले इस्तीफा दे दें। इसलिए की दल बदलू आज भी समाजवादी पार्टी के सिम्बल पर विधायक हैं। उन्होंने कहा कि पीडीए एक लोकतांत्रिक जन आंदोलन है। जिसमें पिछड़े दलित अल्पसंख्यक समाज के मुस्लिमों के साथ बड़ी संख्या में सिख, बौद्ध ईसाई व जैन धर्म के लोगों की लड़ाई समाजवादी पार्टी लड़ रही है।
अमरनाथ मौर्य ने सिराथू विधायक पल्लवी पटेल के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि वह समाजवादी पार्टी के चुनाव निशान साइकिल के नाम पर आज भी विधायक हैं। अगर नैतिकता है तो क्यूं नहीं इस्तीफा दे देतीं। उन्होंने आगे कहा, इंडी गठबंधन बेरोजगारी युवाओं को नौकरी, भ्रष्टाचार के खिलाफ जनतांत्रिक तरीके से लोकतंत्र और विधान को बचाने की लड़ाई लड़ रहा है। केन्द्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि बाबा साहब के संविधान को भाजपा खत्म कर राजतंत्र स्थापित करना चाहती है। वह गरीब के बेटे को बढ़ते देखना नहीं चाहती है। लोकतंत्र को बचाने के लिए ही इंडी गठबंधन अस्तित्व में आया। अखिलेश यादव व राहुल गांधी के नेतृत्व में भाजपा सरकार को शिकस्त देकर लोकतांत्रिक सरकार का निर्माण करने में सफल होंगे।
हिन्दुस्थान समाचार/विद्या कान्त/आकाश