मिर्जामुराद में युवक की गला रेत कर निर्मम हत्या,पुलिस छानबीन में जुटी
Oct 20, 2024, 12:29 IST
वाराणसी, 20 अक्टूबर (हि.स.)। मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के भिखीपुर भुवालपुर स्थित माइनर के समीप रविवार को एक तीस वर्षीय युवक का रक्तरंजित शव मिला। युवक की धारदार हथियार से गला रेत कर निर्मम हत्या के बाद शव को यहां लाकर फेंकने की संभावना जताई गई। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने छानबीन के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस के तमाम प्रयास के बाद भी मृत युवक की शिनाख्त नही हो पाई। घटना की जानकारी पाते ही एडीसीपी गोमती जोन आकाश पटेल सहित फॉरेंसिक टीम भी पहुंच कर देर तक मौके पर छानबीन करती रही।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी