केन्द्र में तीसरी बार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में सरकार बनने पर रूद्राभिषेक

 




वाराणसी, 10 जून (हि.स.)। केन्द्र में लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए की सरकार बनने के उपलक्ष्य में सोमवार को भाजपा कार्यकर्ताओं ने रोहनिया विधानसभा क्षेत्र के दरेखु स्थित प्राचीन शिवधाम मंदिर में रूद्राभिषेक किया। शहाबाबाद के ग्राम प्रधान मनीष जायसवाल ने सपरिवार शिवजी को करघा चढ़ाया तथा रुद्राभिषेक किया। इसके बाद कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को बधाई देने के बाद मिष्ठान का वितरण किया। इसमें दीपक जायसवाल,संजय मोदनवाल,रवि शंकर सिंह,नन्हे सिंह,मंगला प्रसाद मिश्र,अजय जायसवाल, बुद्धु, पंकज मिश्रा,प्रदीप कुमार,मनोज गुड्डू आदि शामिल रहे।

उधर,अनुप्रिया पटेल को पुनः केन्द्रीय मंत्री बनाए जाने पर अपनादल एस के कार्यकर्ताओं ने गाजे-बाजे के साथ विजय जुलूस निकाला। जिलाध्यक्ष डॉ नरेंद्र पटेल के नेतृत्व में रोहनिया विधानसभा क्षेत्र के कनेरी मोहनसराय स्थित वाराणसी जिला कार्यालय पर प्रदेश उपाध्यक्ष युवा मंच धीरेंद्र सिंह सोनू तथा प्रदेश सचिव डॉ महेंद्र सिंह पटेल की उपस्थिति में पार्टी के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने डॉ सोनेलाल पटेल सहित सभी महापुरुषों के चित्र पर माल्यार्पण करने के उपरांत ढ़ोल नगाड़े के साथ विजय जुलूस निकाला। जुलूस कार्यालय से प्रारंभ होकर मोहनसराय चौराहे से होते पुनः कार्यालय पर वापस आकर समाप्त हुआ। जुलूस में आनंद प्रकाश ,डॉ वीरेंद्र वर्मा, उदय प्रताप प्रधान, अनीता पटेल ,रीना वर्मा, दुर्गावती पटेल, डॉ सुनीता, सियाराम पटेल आदि शामिल रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/आकाश