नर्स से अभद्र व्यवहार पर ब्लड बैंक के प्रभारी हटाये गए

 


जौनपुर, 07 अप्रैल (हि.स.)। जिला अस्पताल में नर्स के साथ छेड़छाड़ व अश्लील हरकत के मामले में दोषी पाए गए ब्लड बैंक प्रभारी को रविवार को पद से हटाया गया। तीन सदस्यीय कमेटी ने जिला अस्पताल के सीएमएस के.के.राय को अपनी जांच सौंपी।

बीते दिनों अमर शहीद उमानाथ सिंह जिला अस्पताल की एक नर्स ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर ब्लड बैंक के प्रभारी डॉ.शायन दास पर उसके साथ गलत हरकत व छेड़छाड़ के आरोप की शिकायत किया था।

शिकायत का संज्ञान लेने के बाद सीएमएस डॉ.के.के.राय ने जांच के लिए तीन डॉक्टरों की टीम गठित किया था। जिसकी जांच रिपोर्ट तीन दिन के प्रेषित करनी थी। रिपोर्ट के आधार पर सीएमएस डॉ के.के.राय ने दोषी डॉ शायन दास से ब्लड बैंक का प्रभार वापस ले लिया व अधिकार छीन लिए। ब्लड बैंक के नए प्रभारी के तौर पर डॉ.सैफ हुसैन खान को जिम्मेदारी दी गयी है।

हिन्दुस्थान समाचार/विश्व प्रकाश/राजेश