केशव भवन कार्यालय में स्वयंसेवकों ने कन्या पूजन किया

 


लखनऊ, 16 अप्रैल (हि.स.)। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ(आरएसएस) के केशव भवन कार्यालय में चैत्र नवरात्रि के अष्टमी तिथि पर स्वयंसेवकों ने कन्या पूजन किया। स्वयंसेवकों ने देवी स्वरुपा कन्याओं के पैर धोए और उन्हें पंक्ति में बैठाकर फलाहार कराया। पूजन के बाद कन्याओं को उपहार देकर स्वयंसेवकों ने उनका आशीर्वाद प्राप्त किया।

इस मौके पर केशव भवन कार्यालय के प्रमुख व प्रचारक हरिशंकर ने नवरात्रि में कन्या पूजन की लोक मान्यताओं के बारे में बताया कि कन्या को मां दुर्गा का स्वरुप माना गया है। नवरात्रि में कन्या पूजन करने से व्रत रखने वाले लोगों को उपवास का भी फल मिलता है।

उन्होंने बताया कि देवी भागवत पुराण में पढ़ने में आता है कि एक बार देवताओं के राजा इन्द्र ने भगवान ब्रह्मा जी से मां जगदम्बा भगवती को प्रसन्न कराने की विधि पूछा था। तभी भगवान ब्रह्मा जी ने कन्या पूजन की जानकारी दी थी। जिसे इन्द्र ने किया और इसके बाद आज तक सभी व्रत रखने वाले करते आ रहे है।

केशव भवन में कन्या पूजन में उपस्थित रहे डीएन तिवारी ने स्वयंसेवकों में प्रसाद वितरण किया। संघ के स्वयंसेवकों ने जय मां दुर्गे और जय श्री राम का उद्घोष करते हुए सभी कन्या के बारी बारी पांव छूकर आशीर्वाद लिया।

हिन्दुस्थान समाचार/शरद/राजेश