आरएसएस के अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख सुनील आंबेकर 20 जनवरी को सुलतानपुर में, करेंगे स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा का अनावरण

 

सुलतानपुर, 18 जनवरी (हि.स.)। बढ़ते पाश्चात्य संस्कृति के परिवेश में युवाओं के प्रेरणा स्रोत युग पुरुष स्वामी विवेकानंद के विचाराें की उपस्थिति आम जनमानस में अति आवश्यक है। इसी संदर्भ में 20 जनवरी मंगलवार को सुलतानपुर के तिकोनिया पार्क में स्वामी विवेकानंद की मूर्ति का अनावरण समारोह आयोजित है। मूर्ति अनावरण समारोह के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख सुनील आंबेकर होंगे।

उत्तर प्रदेश के जिला सुलतानपुर में भारत विकास परिषद की ओर से रविवार को पत्रकारों से वार्ता करते हुए अधिवक्ता व व्यापारी नेता आलोक कुमार आर्य ने कहा कि समाज का नेतृत्व हमेशा हमारे महापुरूषों ने किया है । हमारे युवा पीढ़ी और आने वाली पीढ़ी के मार्गदर्शन के लिए स्वामी विवेकानंद जैसे महापुरुषों के विचाराें की अति आवश्यकता है, जिनके विचारों से प्रेरणा लेकर युवा पीढ़ी समाज और राष्ट्र के मुख्य धारा से जुड़कर विश्व का मार्गदर्शन कर सके।

इसी पवित्र उद्देश्य को लेकर भारत विकास परिषद के निवर्तमान अध्यक्ष कमल सेठ, सचिव अभय शर्मा एवं कोषाध्यक्ष अरुण आर्य ने शहर के बीच विकास भवन के ठीक सामने स्थित तिकोनिया पार्क के नाम से जाने जाने वाले पार्क में स्वामी विवेकानंद की आकर्षक प्रतिमा की स्थापना की योजना बनाई और वर्तमान पीएसटी के सहयोग से स्वामी जी की प्रतिमा के अनावरण का कार्य पूरा किया गया है, जिसका मंगलवार को अनावरण का कार्यक्रम आयोजित है। यह प्रतिमा हमारे युवा पीढ़ी के लिए एक आदर्श और प्रेरणा स्रोत है जो भटकते युवाओं को का मार्गदर्शन करेगी। आर्य ने बताया कि मूर्ति अनावरण समारोह के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख सुनील आंबेकर ,विशिष्ट अतिथि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत प्रचारक रमेश के द्वारा किया जायेगा ।

तिकोनिया पार्क का नाम स्वामी विवेकानंद के नाम से हाे

भारत विकास परिषद ने इस पार्क का नाम 'स्वामी विवेकानंद तिराहा' करने की मांग की है। अधिवक्ता और व्यापारी नेता आलोक कुमार आर्य ने कहा कि देश और समाज का नेतृत्व हमेशा महापुरुषों ने किया है। इसलिए मांग है कि पार्क का नाम स्वामी विवेकानंद के नाम से रखा जाय।

हिन्दुस्थान समाचार / दयाशंकर गुप्त