आरएसएस के नेतृत्व में निकली 'श्री राम विजय ध्वज यात्रा'
--वासुदेवानंद सरस्वती ने किया कलश पूजन और यात्रा का शुभारम्भ
--श्री राम मंदिर बनेगा हिन्दुत्व एकता का प्रतीक: ब्रह्मा शंकर
प्रयागराज, 31 दिसम्बर (हि.स.)। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ एवं विश्व हिन्दू परिषद द्वारा संगम स्थित परेड ग्राउंड से जॉर्ज टाउन संघ कार्यालय तक सम्पूर्ण प्रयाग महानगर में ‘श्री राम विजय ध्वज एवं पूजित कलश यात्रा’ निकाली गई। इसका शुभारम्भ शंकराचार्य वासुदेवानंद सरस्वती ने किया। कुल 17 किलोमीटर की इस यात्रा में हजारों की संख्या में श्री राम भक्त ‘जय श्रीराम’ घोष के साथ यात्रा में सम्मिलित हुए। आरएसएस एवं अनुषांगिक संगठनों द्वारा निकाली गई इस यात्रा का स्वागत प्रमुख चैराहों पर एकत्रित लोगों द्वारा किया गया।
कार्यक्रम के दौरान आरएसएस के जिला प्रचारक राज्यवर्धन ने बताया कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ एवं अन्य अनुषांगिक संगठनों द्वारा श्री रामलला का पूजित अक्षत वितरण कार्यक्रम 1 से 15 जनवरी तक चलाया जाएगा, जिसमें हजारों की संख्या में कार्यकर्ताओं को लगाया जाएगा। यह पूजित अक्षत प्रत्येक हिन्दू घरों तक भेजा जाएगा। जिसके लिए योजना तैयार कर ली गई है। कल यानी सोमवार से तेजी से इस कार्य को आगे बढ़ाया जाएगा।
संघ प्रचारक राज्यवर्धन ने जानकारी देते हुए बताया कि उक्त यात्रा परेड ग्राउंड से बालसन चैराहा, विश्वविद्यालय, ओवरब्रिज से अपट्रान चैराहा, नारायणी आश्रम, तेलियरगंज, टीबी हास्पिटल, इंडियन प्रेस चैराहा, कंम्पनी बाग, स्वरूप रानी के सामने से सीएमपी, हर्षवर्धन चैराहा, संगम पेट्रोल पंप, जार्जटाउन थाने होते हुये संघ कार्यालय पहुंचकर समाप्त हुई। इस भव्य यात्रा में 300 चार पहिया वाहन एवं 700-800 दो पहिया वाहन मौजूद रहे।
--यात्रा में उपस्थित रहीं शहर की प्रमुख हस्तियां
श्रीराम विजय ध्वज यात्रा में शहर के चर्चित व्यक्ति भी सम्मिलित रहे। यात्रा में प्रयाग के महापौर गणेश केशरवानी, शहर उत्तरी के विधायक हर्षवर्धन के साथ कई शासकीय अधिवक्ता, डॉक्टर एवं शहर की जानी मानी हस्तियां मौजूद रहीं। यात्रा में बड़ी संख्या में संत समाज के भी लोग उपस्थित रहे।
--विजय यात्रा के निमित्त संघ कार्यालय पर हुई थी बैठक
कार्यक्रम के निमित्त जॉर्ज टाउन स्थित संघ कार्यालय पर ‘श्री राम जन्मभूमि समिति’ की कल बैठक हुई थी। जिसमें यात्रा से जुड़े सभी पहलुओं की समीक्षा की गई और अक्षत वितरण कार्यक्रम का स्वरूप और तिथि निर्धारित की गई है।
श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समिति प्रयाग के संयोजक ब्रह्मा शंकर ने कहा कि अयोध्या में सैकड़ों वर्ष बाद राम लला वापस अपने घर में विद्यमान होंगे और यह मंदिर हिन्दू एकता का प्रतीक बनकर उभरेगा। उन्होंने कहा कि प्रयाग आस्था का बड़ा केंद्र है और आज आयोजित की गई यात्रा में श्रीराम भक्तों का अनन्य प्रेम देखने को मिला है। यात्रा के दौरान काफी लोग जुड़ते चले गए और जॉर्ज टाउन पहुंचते-पहुंचते उपस्थित राम भक्तों की संख्या तिगुनी हो गई।
श्रीराम जन्मभूमि प्राण प्रतिष्ठा समिति प्रयागराज के विभाग संघचालक डाॅ के पी सिंह, भाग संघचालक लालता प्रसाद, सहप्रान्त प्रचारक मुनीश, सहप्रान्त कार्यवाह डाॅ राज विहारी, प्रचारक राज्यवर्धन, प्रयागराज समिति के संयोजक ब्रह्मा शंकर, सहसंयोजक सत्यप्रकाश, भाग कार्यवाह मुकेश, रामकुमार, सुनील, राकेश, शिव प्रकाश आदि उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/विद्या कान्त/पदुम नारायण