आरपीएफ ने चलाया 'ऑपरेशन अमानत' एवं 'नन्हे फरिश्ते' अभियान

 




















मुरादाबाद, 06 मई (हि.स.)। उत्तर रेलवे के मुरादाबाद रेल मंडल में वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबंधक आदित्य गुप्ता ने बताया कि रेलवे स्टेशनों, स्टेशन परिसर एवं गाड़ियों में यात्रियों की सुविधा हेतु मुरादाबाद मण्डल में रेलवे सुरक्षा बल द्वारा ‘ऑपरेशन अमानत’ एवं ‘नन्हे फरिश्ते’ अभियान का संचालन कर रेल यात्रियों के खोये सामान एवं खोये छोटे बच्चों को खोजकर यात्रियों के सुपुर्द किया जा रहा।

सीनियर डीसीएम ने बताया कि मुरादाबाद मण्डल में वरिष्ठ मण्डल सुरक्षा आयुक्त शानमुग वडिवाल एस. के निर्देशन में ‘आपरेशन अमानत’ एवं ‘नन्हे फ़रिश्ते’ का संचालन हो रहा है। रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट-शाहजहांपुर : आपरेशन अमानत अभियान के अंतर्गत यात्रियों के कीमती सामान को यात्रियों के सुपुर्द किया गया। रेलगाड़ी 19269 पोरबंदर एक्सप्रेस के एसी कोच संख्या बी-4 सीट-46 पर दिल्ली से बरेली तक के टिकट पर रेल यात्री आर्मी जवान युनुस अली के दो मोबाइल फ़ोन छूट गए। जिसे रेलवे सुरक्षा बल शाहजहांपुर द्वारा खोजकर रेल यात्री से आधार कार्ड की छायाप्रति एवं जांच उपरांत उक्त दोनों मोबाइल रेल यात्री को सुपुर्द किये गए ।

रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट-रामपुर नन्हे फ़रिश्ते अभियान के अंतर्गत रेलवे सुरक्षा बल द्वारा 4 मई को स्टेशन एरिया गस्त के दौरान दो छोटे बच्चे उम्र करीब 10 वर्ष एवं 7 वर्ष प्लेटफार्म नंबर एक पर बेंच पर बैठे मिले। दोनों बच्चों से पूछताछ किया तो एक ने अपना नाम अजमल तथा दूसरे ने अपना नाम गुलाम गौस बताया तथा बताया कि हम मदरसे में रहते हैं। हमारा मन नहीं लगता है हम कलियर जा रहे हैं। इसके बाद दोनों बच्चों को आरपीएफ पोस्ट रामपुर पर लाया गया तथा बच्चों के बताए मोबाइल पर सम्पर्क किया। दोनों बच्चे जावेद अजमल और गुलाम गौस को चाइल्ड हेल्पलाइन रामपुर को अग्रिम कार्रवाई हेतु सुपुर्द किया गया।

रेलवे सुरक्षा बल,पोस्ट-मुरादाबाद नन्हे फ़रिश्ते अभियान के अंतर्गत गश्त के दौरान स्टेशन पर बरेली दिशा के तरफ बने फुटओवर ब्रिज के पास दो बच्चों को लावारिस हालत में बेंच पर बैठे मिले। पूछताछ करने पर दोनों ने अपना-अपना नाम क्रमश मुस्ताक पुत्र मोहम्मद खुर्शीद उम्र 8 साल निवासी गांव गौरीचक थाना मेहरमा जिला गुड्डा झारखंड तथा दूसरे ने मोहम्मद आरिफ पुत्र मोहम्मद खुर्शीद उम्र 12 साल निवासी गांव गौरीचक थाना मेहरमा जिला गुड्डा झारखंड बताया। दोनों ने बताया कि हम दोनों सगे भाई हैं तथा अपनी चाची से नाराज होकर उन्हें बिना बताए अपनी दादी के घर जाने के लिए किसी सवारी गाड़ी से मुरादाबाद स्टेशन आ गए हैं तथा अपने गांव जाना चाहते हैं। दोनों बच्चों का चिकित्सा परीक्षण जिला चिकित्सालय मुरादाबाद से कराकर सही सलामत रेलवे चाइल्ड लाइन के सुपरवाइजर विनीत चौधरी व गौरव कुमार के सुपुर्द किया गया।

इसी प्रकार रेलवे सुरक्षा बल द्वारा स्टेशन गस्त के दौरान प्लेटफार्म नंबर 4-5 पर एक बच्चे को लावारिस हालत में पाया गया। पूछताछ करने पर बच्चे ने अपना नाम माधव त्रिपाठी पुत्र राकेश त्रिपाठी उम्र 12 वर्ष निवासी गांव सेतियापुर थाना साढी जिला हरदोई उत्तर प्रदेश बताया। बच्चे ने बताया कि मैं अपने माता-पिता से नाराज होकर हरिद्वार जा रहा हूं। बच्चे का चिकित्सा परीक्षण कराकर रेलवे चाईल्ड लाइन मुरादाबाद के सुपरवाइजर विनीत चौधरी व गौरव कुमार के सुपुर्द किया गया।

हिन्दुस्थान समाचार/निमित/विद्याकांत