रोवर्स रेंजर्स को लेकर समागम

 






बरेली, 4 मार्च (हि.स.) । रुहेलखण्ड विश्वविद्यालय का अंतर महाविद्यालीय रोवर्स रेंजर समागम 5 मार्च कों बरेली कॉलेज के हॉकी मैदान पर होगा। तीन दिवसीय कार्यक्रम को लेकर बरेली कॉलेज बरेली में प्रेस वार्ता आयोजित की गई। विश्वविद्यालय सें संबंधित 11 महाविद्यालय के रोवर्स रेंजर्स की टीम भाग लेंगी। जिसमें टीम के 19 सदस्य होंगे।

टीमों के बीच तकरीबन 16 प्रकार की प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएगी। वहीं बरेली कॉलेज के प्राचार्य ओम प्रकाश राय ने कहा तीन दिवस कार्यक्रम को लेकर रूपरेखा तैयार कर ली गई है। जिसमें विभिन्न टीमों के साथ विभिन्न प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम में 17 समितियां बनाई गई है। जिसमें संयोजक एवं सदस्यों कों उनकी जिम्मेदारी सौंपी गई है। वही कार्यक्रम में स्काउट गाइड के प्रांतीय एवं जनपदीय अधिकारी के साथ रुहेलखण्ड विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर केपी सिंह भी मौजूद रहेंगे।

इस दौरान कार्यक्रम में बरेली कॉलेज प्राचार्य ओम प्रकाश राय, मीडिया प्रभारी प्रोफेसर एससी त्रिपाठी, डॉ वंदना शर्मा, प्रॉक्टर डॉ आलोक खरे समेत अन्य शिक्षक मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान/देश दीपक गंगवार/बृजनंदन