गंगा स्नान मेला पर हुआ भारी वाहनों का रूट डायवर्जन

 


मेरठ, 24 नवम्बर (हि.स.)। हापुड़ जनपद के गढ़मुक्तेश्वर में कार्तिक पूर्णिमा पर लगने वाले गंगा मेले के लिए भारी वाहनों का रूट डायवर्जन किया गया है। मेरठ जनपद के किठौर से यह रूट डायवर्जन लागू किया गया है।

कार्तिक पूर्णिमा पर गंगा नदी के किनारे मेलों का आयोजन किया जाता है। मेरठ जनपद में मखदूमपुर गंगा घाट पर मेला शुरू हो गया है। इसी तरह से हापुड़ जनपद के गढ़मुक्तेश्वर में गंगा मेले का आयोजन शुरू हो गया है। इसी तरह से अमरोहा जनपद के तिगरी में विशाल गंगा मेले का आयोजन होता है। इन मेलों में लाखों श्रद्धालु पवित्र गंगा नदी में डुबकी लगाते हैं। गंगा मेलों के कारण जाम की स्थिति को देखते हुए भारी वाहनों का रूट डायवर्जन किया गया है। मेरठ जनपद से गढ़मुक्तेश्वर की ओर जाने वाले भारी वाहनों को अन्य जिलों से होकर निकाला जाएगा। यह रूट डायवर्जन लागू कर दिया गया है। एसपी यातायात जेके श्रीवास्तव के अनुसार, भारी वाहनों का रूट डायवर्जन किठौर से लागू कर दिया गया है। यह व्यवस्था 29 नवंबर तक लागू रहेगी। बाहरी वाहनों को किठौर से डायवर्ट कर दिया जाएगा। शहर से गंगा स्नान जाने वालों के वाहनों की संख्या अधिक नहीं है। शहर में भारी वाहनों के आवागमन पर कोई रोक-टोक नहीं लगाई है। पूर्व की भांति इनका संचालन जारी रहेगा। किठौर में पुलिसकर्मियों की शिफ्टों में ड्यूटी लगा दी गई है। मेरठ से मुरादाबाद जाने वाला यातायात मवाना रोड, मीरापुर बैराज, बिजनौर सिटी, नगीना, धामपुर, कांठ, छजलैट होते हुए अपने गंतव्य तक जाएगा। मेरठ से बुलंदशहर, संभल व रामपुर की ओर जाने वाला यातायात किठौर, मुदाफरा-टियाला अंडरपास, ततारपुर चौराहा, सोना पेट्रोल पंप चौराहा (एनएच-334), गुलावठी, नरौरा, बबराला, बहजोई, चंदौसी के रास्ते अपने गंतव्य तक जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार/कुलदीप/सियाराम