मीरजापुर में 12 घंटे के लिए रूट डायवर्जन, घर से निकलने से पहले जानें मार्ग

 


मीरजापुर, 29 अक्टूबर (हि.स.)। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रस्तावित कार्यक्रम के दृष्टिगत पुलिस प्रशासन ने सुचारू यातायात व्यवस्था के लिए विभिन्न रास्तों के आवागमन में 12 घंटे के लिए परिवर्तन किया है, ताकि किसी प्रकार की परेशानी न हो। रूट डायवर्जन से सभी प्रकार के इमरजेंसी वाहन यथा एम्बुलेंस, स्कूल बस, डेयरी बस, पेट्रोलियम वाहन मुक्त रहेंगे।

इन रास्तों से भेजे जाएंगे वाहन

- गैपुरा चौराहे से सभी प्रकार के भारी वाहनों को विंध्याचल व लालगंज की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा। आवश्यकतानुसार डायवर्जन किया जाएगा।

- नटवां तिराहे से विंध्याचल की तरफ जाने वाली सभी प्रकार के भारी वाहनों को चील्ह व बथुआ तिराहे की तरफ डायवर्जन किया जाएगा।

- रीवां हाइवे से बस्तरा चौराहा, खजुरी चौराहा, पतुलकी चौराहा से सभा स्थल लालगंज की तरफ जाने वाले सभी प्रकार के भारी वाहनों का डायवर्जन रहेगा। इन सभी वाहनों को रीवां हाइवे होकर डायवर्ट किया जाएगा।

बनाए गए तीन सेफ जोन

30 अक्टूबर को विंध्याचल व लालगंज में प्रस्तावित मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यक्रम के दृष्टिगत तीन स्थानों पर सेफ जोन बनाए गए हैं। मुख्य चिकित्साधिकारी डा. सीएल वर्मा ने बताया कि एक विंध्याचल हेलीपैड के पास तो दूसरा मंडलीय चिकित्सालय के आईसीयू व तीसरा लालगंज में कार्यक्रम स्थल के पास सेफ जोन बनाया गया है। किसी प्रकार की घटना होने पर उनको यहां लाकर सेफ किया जाएगा। इसके अलावा एक एंबुलेंस लगाई गई है। इसमें दो चिकित्सक, एक फार्मासिस्ट सहित कुल पांच कर्मचारी तैनात रहेंगे, जो त्वरित चिकित्सा सेवा देंगे।

हिन्दुस्थान समाचार/गिरजा शंकर/राजेश