देवरिया : बूथ विजय में पन्ना प्रमुखों की भूमिका महत्वपूर्ण : बाबू राम निषाद

 






पहले जलपान फिर मतदान तभी बढ़ेगा मत प्रतिशत

देवरिया ,12 मई ( हि. स. ) । भारतीय जनता पार्टी का बूथ सम्मेलन कार्यक्रम तरकुलवा नगर पंचायत के गढरामपुर में रविवार को आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्य सभा सांसद बाबू राम निषाद ने कहा कि हर बूथ को जिताने के लिए पन्ना प्रमुखों को अपने पन्नों के मतदाताओं को घर से निकाल कर बूथ तक ले जाने का महत्वपूर्ण कार्य करना होगा तभी शत प्रतिशत मतदान भी होगा और हम उन बूथों पर जीत हासिल कर सकेंगे ।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्य सभा सांसद ने कहा कि बूथ समितियों के कार्यकर्ताओं को भी अपनी जिम्मेदारी ईमानदारी पूर्वक निभाना होगा, हर कार्यकर्ता इस युद्ध में भाजपा का सिपाही बनकर लड़ेगा और देवरिया से भारी बहुमत से शशांक मणि को सदन में भेजने का कार्य करेगा । उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी सुचिता की राजनीति करती है, एकात्म मानववाद हमारा मूल मंत्र रहा है समाज के अंतिम व्यक्ति तक व्यवस्थाओं को पहुंचाना ही हमारा संकल्प है तभी जाकर विकसित भारत का संकल्प पूरा होगा ।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश सरकार के कृषि मंत्री सूर्यप्रताप शाही ने कहा कि हर बूथ पर हमारे पार्टी के त्रिदेव के रूप में बूथ समिति के अध्यक्ष, बीएलओ, और महामंत्री इनका दायित्व बहुत बड़ा है ।

उन्होंने कहा कि बूथ के सभी वोटों को सहेजने का कार्य इन त्रिदेवों का है । बूथ जीतने के लिए बूथ की संरचना बनाकर सभी कार्यकर्ता अपने अपने बूथों पर बैठक करके क्या करना है उसको तय कर लें । उन्होंने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय, श्यामा प्रसाद मुखर्जी और भारत माता के सपनो को साकार करने का कार्य मोदी जी कर रहे हैं । सड़कें अच्छी हो गई, कानून व्यवस्था अच्छी हो गई, हर घर को बिजली मिल रही है, किसानों को सम्मान निधि मिल रही है । हर गरीब को राशन मिल रहा है । उन्होंने कहा कि हर विभागों में समानता और योग्यता के आधार पर लाखों नौकरियां मिली है उन्होंने कहा कि 1975 मे नारा लगता था कि जबसे इंदिरा आई है कमर तोड महंगाई है । ये विपक्ष के लोग जनता में भ्रम फैला रहे हैं कि इस बार सरकार बनी तो आरक्षण समाप्त कर दिया जाएगा । देश पर इमरजेंसी थोप कर सभी नेताओं को जेल भेजने का कार्य कांग्रेस की सरकार ने किया ।

उन्होंने कहा कि जो देश के टुकड़े करना चाहते हैं उनका मंसूबा कभी पूरा नहीं होगा । उन्होंने सभी से अपील करते हुए कहा कि 1 जून को पहले मतदान करें तब जाकर जलपान करे और जबतक बूथ पर हर वोट न पड़ जाए विश्राम न करें ।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि बूथ स्तर पर संगठन की संरचना को अध्यक्ष के नेतृत्व में पूरे बूथ समिति के कार्यकर्ताओं द्वारा ताकत मिलती है इसलिए आज का ये सम्मेलन इसलिए महत्वपूर्ण है । क्योंकि बूथ स्तर की निचली इकाई से लेकर विधानसभा स्तर तक के सभी कार्यकर्ताओं को विधानसभा के लगभग तीन लाख से ऊपर के लोगों के घर का दरवाजा खटखटाना है । अधिक से अधिक लोगों से संपर्क कर सरकार की उपलब्धियों के बारे में बताना है और मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिए लोगों को जागरूक करना है ।

भाजपा प्रत्याशी शशांक मणि ने कहा कि आप सबके प्रयास और समाज के हर वर्ग का आशीर्वाद मैं लेने आया हूं । एक विकसित भारत के साथ साथ एक विकसित देवरिया और कुशीनगर का निर्माण हमारा लक्ष्य है ।

इस अवसर पर लोकसभा प्रभारी जयप्रकाश शाही, संयोजक सी पी सिंह, सह संयोजक अखिलेश त्रिपाठी, विधानसभा प्रभारी संजय सिंह सैंथवार, संयोजक अवधेश सिंह, जिला उपाध्यक्ष अजय शाही, जिला महामंत्री, प्रमोद शाही, रविंद्र कौशल, मंडल अध्यक्ष रमेश सिंह, जीवन पति त्रिपाठी, विजय श्रीवास्तव,अंबुज शाही, वीरेंद्र तिवारी उपस्थित रहे ।

हिन्दुस्थान समाचार / ज्योति

/बृजनंदन