रोहित अग्रवाल नवयुवक समिति के निर्विरोध अध्यक्ष निर्वाचित
- सामाजिक कार्याें में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की अपील
मीरजापुर, 06 मई (हि.स.)। नगर के बेलतर स्थित अग्रसेन भवन में श्रीअग्रवाल नवयुवक समिति का वार्षिक चुनाव उत्साह के साथ सम्पन्न हुआ। समिति के अध्यक्ष, मंत्री व भवन मंत्री सहित कुल 15 पदों के लिए नामांकन दाखिल किया गया। सभी पदाधिकारियों ने निर्विरोध जीत दर्ज की।
सत्र-2024-25 के लिए अध्यक्ष रोहित अग्रवाल, उपाध्यक्ष आशुतोष अग्रवाल, मंत्री अक्षय कृष्ण गर्ग, उपमंत्री किशन अग्रवाल, कोषाध्यक्ष नितीश अग्रवाल, भवन मंत्री बेलतर शुभम अग्रवाल, भवन मंत्री आकाश गोयल, आय-व्यय निरीक्षक आनन्द अग्रवाल, वस्तु संरक्षक अर्पित गोयल एवं कार्यकारिणी सदस्य अमन अग्रवाल, आदित्य गर्ग, त्रिवेणी अग्रवाल, निशान्त अग्रवाल, शोभित अग्रवाल, आयुष अग्रवाल चुने गए।
निर्वाचित अध्यक्ष रोहित अग्रवाल ने अपनी टीम के माध्यम से भविष्य में बेहतर ढंग से कार्य करने का वादा किया। समाज को आगे बढ़ाने के लिए सामाजिक कार्याें में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की।
शान्तिपूर्ण एवं निष्पक्ष चुनाव सम्पन्न कराने में शासन समिति के अध्यक्ष अनिल अग्रवाल, श्रीप्रकाश अग्रवाल, शिव कुमार अग्रवाल, ज्ञान चन्द्र अग्रवाल, केशव अग्रवाल, मोहन दास अग्रवाल, सुनील अग्रवाल समेत समाज के निवर्तमान अध्यक्ष दिनेश अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष अनूप अग्रवाल, नितिन अग्रवाल व पीयूष अग्रवाल का पूरा सहयोग रहा।
हिन्दुस्थान समाचार/गिरजा शंकर/मोहित