ठाकुरद्वारा से ऋषिकेश के लिए रोडवेज बसों का संचालन शुरू

 


मुरादाबाद, 04 नवम्बर (हि.स.)। मुरादाबाद के तहसील ठाकुरद्वारा से ऋषिकेश के लिए दो रोडवेज बसों का संचालन मंगलवार से शुरू किया गया। मुरादाबाद से पहली बस सुबह 4 बजे और दूसरी बस सुबह 10 बजे ऋषिकेश के लिए चलेगी। यह बसें रामपाल द्वार से शरीफनगर, सुरजननगर, महावतपुर, सुआवाला, भूतपुरी, धामपुर, नजीबाबाद, हरिद्वार होते हुए ऋषिकेश तक जाएंगी।

मुरादाबाद बस अड्डा इंचार्ज किरनपाल सिंह ने बताया कि बसें मुरादाबाद बस अड्डे से रात में ठाकुरद्वारा जाती हैं। वहां पर रात में रुकने के बाद सुबह से हरिद्वार और ऋषिकेश के लिए चलाई जा रही हैं। उन्होंने बताया कि ठाकुरद्वारा से हरिद्वार का किराया 238 रुपये और ठाकुरद्वारा से ऋषिकेश का किराया 306 रुपये तय किया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल