रोडवेज बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में उतरी, एक की मौत , 13 घायल

 


शाहजहांपुर, 08 अक्टूबर (हि.स.)। कांट थाना क्षेत्र में मंगलवार काे हाइवे पर एक रोडवेज बस अनियंत्रित होकर गड्ढे में उतर गई। हादसे में एक यात्री की मौत हो गई और 13 यात्री घायल हैं। पुलिस ने घायलों को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया।

शाहजहांपुर डीपो की एक रोडवेज बस यात्रियों को लेकर फर्रुखाबाद जा रही थी। मंगलवार को करीब अपराह्न चार बजे कांट क्षेत्र में शाहजहांपुर-फर्रुखाबाद हाइवे पर पिपरौला चौकी के पास रोडवेज बस अचानक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में उतर गई। पुलिस ने ग्रामीण की मदद से घायलों को राजकीय मेडिकल कॉलेज पहुंचाया।

प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि सड़क हादसे में कांट थाना क्षेत्र के गांव गुरथना निवासी राजीव (45) की मौत हो गई। वहीं, आकाश, नेत्रपाल, कौशल कुमार, मुकेश, हुस्नआरा, मोहम्मद नेहाल, जदुवीर, उमेश, विमलेश, ज्ञानदीप सक्सेना, कांति देवी, विमला तथा कुलदीप घायल हैं। घायलों का इलाज अस्पताल में चल रहा है। पुलिस घटना के कारणों की जांच कर रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / अमित कुमार शर्मा