तेज गर्मी ने रोडवेज बस चालक की ले ली जान

 


हमीरपुर, 27 मई (हि.स.)। सोमवार को बड़े तापमान और प्रचंड गर्मी में एक रोडवेज बस चालक की जान ले ली।

राठ डिपो के एआरएम राजेश सिंह ने बताया कि उनके डिपो का चालक कृष्णगोपाल पुत्र अशोक कुमार ग्राम गुपलापुर, पोस्ट नावर, तहसील माधवगढ़, जिला जालौन, निवासी चालक गाड़ी संख्या यूपी 95बी 2359 से हमीरपुर से सवारियां लेकर राठ जा रहा था कि तभी मुस्करा क्रॉस करने पर बिंहुंनी नहर के पास गाड़ी का इंजन ओवरहीट होकर खराब हो गया। गाड़ी के परिचालक आदित्य सिंह ने गाड़ी की सवारियां दूसरी रोडवेज में ट्रांसफर कर दी। तभी चालक कृष्णगोपाल ने परिचालक से बुखार होने की बात कही। जिस पर परिचालक आदित्य दूसरी रोडवेज बस से दवा और मैकेनिक को लेने राठ निकल गया। इस बीच नहर के पास एक दुकान में चालक जा बैठा और पानी की बोतल लेकर अपना चेहरा एवं सिर धोने लगा।

तभी अचानक एकाएक गिरकर बेहोश हो गया। वहां पर मौजूद लोगों ने उसे उठाकर बेंच पर लेटा दिया। तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। सूचना पर पहुंची एंबुलेंस उसे उठाकर सीएससी मुस्करा ले आई। जहां पर इमरजेंसी ड्यूटी कर रही डॉ मनुलिका ने चालक कृष्णगोपाल को मृत घोषित कर दिया। तभी मौके पर सीएससी में एआरएम राजेश सिंह और राठ डिपो के कर्मचारी पहुंच गए। जिन्होंने मृतक चालक के परिजनों को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम की कार्रवाई शुरू कर दी।

हिन्दुस्थान समाचार/पंकज