कैंट क्षेत्र की सड़कें गड्डा मुक्त होनी चाहिए, फंड की नहीं आने पाएगी कोई समस्या : रमेश अवस्थी

 




कानपुर, 15 जुलाई (हि.स.)। कैंट क्षेत्र में सड़के गड्ढा मुक्त होनी चाहिए, विकास होने में जो भी फंड की समस्या होगी उसके लिए केन्द्र सरकार करने को तैयार है। यह बात सोमवार को छावनी के बोर्ड आफिस में हुई बैठक को संबोधित करते हुए कानपुर लोकसभा क्षेत्र के सांसद रमेश अवस्थी ने कही। उन्होंने कहा कि कानपुर लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली सड़क फूटपाथ व नाली बना शहर के सुनियोजित तरह से विकास होना चाहिए। क्षेत्र में आधे अधूरे विकास से शहर में सुनियोजित विकास नही हो रहा। इसके लिए हमे एक योजना के मुताबिक कार्य कराने होंगे, सड़क नाली बनने से पहले यह तय कर ले कि वहां सीवर एवं पेयजल की लाइन पड़ी हो। बोर्ड की बैठक में कुछ प्रस्ताव भी पास हुए जिसमे छावनी अस्पताल में 6 डाइलिसिस यूनिट की स्थापना ऑक्सीजन प्लांट की स्थापना सफाई को ध्यान में रखते हुए आयरन डस्टबिन रखने के लिए डस्टबिन खरीदने की मंजूरी, साथ ही विश्व पर्यावरण दिवस पर वृहद पौधरोपण अभियान चलाया जाएगा। साथ ही, नवागंतुक अधिशाषी अधिकारी स्टीफन पीडी ने पदभार ग्रहण किया। इस मौके पर ब्रिगेडियर विजय कुमार पुनिया लखन सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार

हिन्दुस्थान समाचार / रामबहादुर पाल / प्रभात मिश्रा