दुर्घटनाओं में कमी लाएगी सड़क सुरक्षा समिति, कसेगी नकेल

 


मीरजापुर, 03 जनवरी (हि.स.)। सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के साथ सुरक्षित परिवहन व यातायात सुचारू बनाने के लिए मंडलीय सड़क सुरक्षा समिति ने कमर कस ली है। वर्ष 2023 की अपेक्षा वर्ष 2024 में और सुधार किया जाएगा। यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के साथ कड़ाई से पालन कराया जाएगा। लापरवाही पूर्वक वाहन चलाने पर कार्रवाई का खामियाजा भुगतना पड़ेगा। यदि किसी परिस्थिति में दुर्घटना होती है तो 15 मिनट के अंदर एम्बुलेंस मौके पर पहुंचेगी और घायल को उपचार के लिए नजदीकी चिकित्सालय पहुंचायेगी।

मंडलायुक्त डा. मुथुकुमार स्वामी बी. की अध्यक्षता एवं पुलिस उप महानिरीक्षक विंध्याचल परिक्षेत्र व मंडलीय सड़क सुरक्षा समिति विंध्याचल मंडल के उपाध्यक्ष आरपी सिंह की उपस्थिति में बुधवार को पथरहिया स्थित आयुक्त कार्यालय सभागार में मंडलीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक हुई।

बैठक में संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) मीरजापुर व मंडलीय सड़क सुरक्षा समिति के सचिव राजेश कुमार वर्मा ने सड़क सुरक्षा के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। साथ ही कहा कि सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए यातायात, शिक्षा, लोक निर्माण विभाग, स्वास्थ्य विभाग के साथ समन्वय बनाकर लगातार संयुक्त प्रयास किया जा रहा है।

सड़क निर्माण एजेंसियों पर मंडलायुक्त नाराज, सुधार की नसीहत

मंडलायुक्त ने सड़क निर्माण एजेंसियों पर अपेक्षित कार्यवाही न किए जाने पर कड़ी नाराजगी जताई और सुधारात्मक कार्यवाही की रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया। उन्होंने अपर निदेशक स्वास्थ्य को निर्देशित किया कि सड़क दुर्घटना की सूचना प्राप्त होने के 15 मिनट के अंदर एम्बुलेंस उपलब्ध कराएं व इसकी मानिटरिंग करते रहें, ताकि गोल्डेन आवर के अंतर्गत घायल व्यक्ति को चिकित्सकीय सुविधा मिल सके।

ओवरस्पीड पर कार्रवाई से कसें नकेल

सड़क सुरक्षा से संबंधित अभियोग यथा हेल्मेट, सीट बेल्ट, मोबाइल फोन, ड्रकंन ड्राइव, रांग साइउ ड्राइविंग, ओवरलोडिंग में कार्यवाही के लिए परिवहन विभाग व पुलिस विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया। शराब पीकर वाहन चलाने वाले चालकों की निरंतर ब्रेथ एनालाईजर से चेकिंग कराने व ओवरस्पीड वाहन के विरूद्ध कार्यवाही के लिए पुलिस एवं परिवहन विभाग को निर्देशित किया।

एक्सप्रेस-वे पर स्पीडोमीटर फ्लैश करेगी सचेत

राजमार्गों पर ओवरस्पीड चल रहे वाहनों की इंटरसेप्टर के माध्यम से चेकिंग कराने के साथ एक्सप्रेस-वे पर स्पीडोमीटर फ्लैश लगाए जाएंगे। इससे वाहन चालकों को ओवरस्पीडिंग के संबंध में निरंतर सचेत किया जा सकेगा। ओवरस्पीड वाहन के विरूद्ध कार्रवाई भी की जाएगी।

यथाशीघ्र हो सड़क सुधारात्मक कार्य

ब्लैक स्पाट-दुर्घटना बाहुल्य स्थलों पर आवश्यक सुधारात्मक कार्य यथाशीघ्र पूर्ण कराने के लिए मंडलायुक्त ने लोक निर्माण विभाग, एनएचएआई व उपशा आदि को निर्देशित किया।

बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं पर चिंता, कमी लाने को उठाएं आवश्यक कदम

मंडलायुक्त ने हाथीनाला-शक्तिनगर मार्ग पर बढ़ रही सड़क दुर्घटनाओं को लेकर चिंता जताई और सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने को लेकर सड़क पर आवश्यक कार्रवाई के लिए एनएचएआई के प्रतिनिधि को निर्देशित किया।

मंडलायुक्त बोले- जल्द पार्किंग स्थल बनाए नगर पालिका

नगर पालिका परिषद मीरजापुर के अधिशासी अधिकारी गोवालाल को निर्देशित किया कि आटो, ई-रिक्शा, टैक्सी वाहनों के पार्किंग के लिए भूमि का चयन कर पार्किंग व्यवस्था करने का निर्देश दिया।

रोडवेज रखे अतिरिक्त बसों की व्यवस्था

वहीं यात्रियों की सुविधा के दृष्टिगत मीरजापुर रोडवेज के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक एसके सेठ को अतिरिक्त बसों की व्यवस्था करने का निर्देश दिया।

हिन्दुस्थान समाचार/कमलेश्वर शरण