चार माह में करोड़ों रुपए की लागत से बनी सड़क गड्ढों में तब्दील

 


--18 किलोमीटर लम्बे मार्ग में जगह-जगह गढ्ढे

हमीरपुर, 06 अक्टूबर (हि.स.)। लोकसभा चुनाव के दौरान करोड़ों रुपए की लागत से बना इंगोहटा छानी मार्ग बरसात में गढ्ढों में तब्दील हो गया है। मुख्यमंत्री के आदेश के बाद अभी तक इस मार्ग में गढ्ढे भरने का कार्य नहीं हो सका है। इससे राहगीर परेशान हैं।

गत लोकसभा चुनाव के दौरान 18 किलोमीटर लम्बे मार्ग को आ-न फानन में बनाया गया था। वर्षों से ध्वस्त पड़े इस मार्ग के बनने पर लोगों ने राहत महसूस की थी। लेकिन यह राहत ज्यादा दिन तक नहीं रही और बरसात के मौसम में भारी वाहनों के गुजरने से यह जगह-जगह गढ्ढाें में तब्दील हो गई। इससे रात में गुजरने वाले हल्के वाहन चालकों को मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है। विदोखर के मान सिंह, इंगोहटा के शीतल प्रसाद, मवईजार के महेश प्रसाद, धनपुरा के मयंक निगम, छानी खुर्द के हरगोविंद प्रजापति, कल्ला के जय सिंह, खड़ेहीजार के रामपाल यादव का कहना है की घटिया निर्माण के चलते महज ४ माह में यह मार्ग गढ्ढों में तब्दील हुआ है। अगर जल्द मरम्मत नहीं कराई जाती तो यह पुनः चलने लायक नहीं बचेगा।

प्रांतीय खंड के अधिशाषी अभियंता एमएल वर्मा ने बताया कि सड़क खराब होने की जानकारी है। ठेकेदार को गढ्ढे ठीक करने के निर्देश दिए गए हैं। दो दिन में कार्य शुरू होगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / पंकज मिश्रा