कानपुर: बाइकों की सीधी टक्कर में दो किशोरों की मौत, चार घायल
मीरजापुर, 22 दिसंबर (हि.स.)। जिगना थाना क्षेत्र के चड़ेरू–चौकठा गांव स्थित रेलवे ओवरब्रिज पर रविवार देर शाम हुए सड़क हादसे में घायल बाइक चालक की देर रात इलाज के दौरान वाराणसी के ट्रॉमा सेंटर में मौत हो गई। पुलिस ने शव काे पाेस्टमार्टम भेजकर घटना की जानकारी परिवार काे दी।
विंध्याचल थाना क्षेत्र के कलना गांव के ढेगुहां मजरा निवासी उमाशंकर बिंद (36) रविवार शाम ओवरब्रिज के नीचे गिरे एक बाइक चालक व उसके सवार को देखने के लिए रुके थे। जैसे ही वह अपनी बाइक खड़ी करने लगे, पीछे से आ रही तेज रफ्तार ईंट लदी ट्रैक्टर-ट्राली ने उन्हें टक्कर मार दी। हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए वाराणसी भेजा गया, जहां देर रात उमाशंकर की मौत हो गई।
थाना प्रभारी संजय सिंह ने साेमवार काे बताया कि ईंट लदी ट्रैक्टर-ट्राली को कब्जे में ले लिया गया है। ट्रैक्टर चालक के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कर आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा