संदहा रिंग रोड के अंडर पास पर सड़क हादसा,बाइक सवार दो युवकों की मौत
वाराणसी,12 फरवरी(हि.स.)। चौबेपुर थाना क्षेत्र के सन्दहा स्थित रिंग रोड के अंडर पास के निकट सोमवार को तेज रफ्तार कंटेनर ट्रक की चपेट में आए मोटर साइकिल सवार दो युवकों की मौत हो गई। वहीं, एक गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को अस्पताल भेजवाने के बाद मृत युवकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
चौबेपुर मुस्तफाबाद निवासी सुधीर (24 ),चोलापुर जगदीशपुर निवासी लालू(18) सनी (20 वर्ष) के साथ मिलकर मकानों में प्लम्बर का काम करते थे। तीनों एक बाइक पर सवार होकर रविवार को चौबेपुर सीयो गांव में अपने रिश्तेदार राम अवतार के घर आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल हुए। आज अपरान्ह में बाइक से तीनों वापस अपने घर लौट रहे थे । बाइक रिंगरोड संदहा के अंडर पास के समीप जैसे ही पहुंची अचानक सामने से आई कंटेनर ट्रक की चपेट में आ गईं ।
हादसे में सुधीर और लालू की मौके पर ही मौत हो गई। सनी गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की जानकारी पाते ही मृतकों और घायल के परिजनों में कोहराम मच गया।
हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/पदुम नारायण