तेज रफ्तार कंटनेर ने बाइक सवार को मारी टक्कर, मौत
कानपुर, 02 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में सजेती थाना क्षेत्र अंतर्गत गुरुवार देर रात एक बाइक सवार की सड़क हादसे में मौत हो गई। पुलिस शव को पोस्टमार्टम भेजकर मामले की जांच कर रही है।
सजेती थाना प्रभारी अनुज भारती ने शुक्रवार को बताया कि घाटमपुर के कुष्मांडा नगर निवासी अमन यादव (23) की आनूपुर मोड़ के पास बीज दुकान है। पिता शिवबहादुर सेना से रिटायर्ड हैं। परिजनों से पता चला है कि नए साल के मौके रोजाना की तरह गुरुवार देर रात वह दुकान बंद कर रिश्तेदारों से मिलने के बाद अपने घर लौट रहा था। अमौली गांव के पास पीछे से आ रहे तेज रफ्तार कंटेनर ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी। इस घटना में वह वाहन के नीचे ही फंस गया और चालक कंटेनर को मौके पर ही छोड़कर फरार हो गया।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया, जहां देर रात इलाज के दौरान चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम भेजते हुए परिजनों की तहरीर पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।------------
हिन्दुस्थान समाचार / रोहित कश्यप