बस की टक्कर से मोपेड सवार जीजा-साले की मौत
फतेहपुर, 30 सितम्बर (हि.स.)। थाना बकेवर क्षेत्र के देवमई मार्ग में जगदीशपुर गांव के पुलिया के पास तेज रफ्तार निजी बस की टक्कर से मोपेड सवार जीजा-साले की मौत हो गई। पुलिस ने शवों काे पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
बकेवर क्षेत्र के गांव आलमपुर निवासी दशरथ सिंह (40) फर्रुखाबाद जनपद के ग्राम नेवादा निवासी प्रमोद कुमार(50) के साथ माेपेड से बकेवर होते हुए देवमई की ओर जा रहे थे। जैसे ही वे जगदीशपुर मोड़ के पास पहुंचे, कानपुर की ओर से आ रही एक तेज रफ्तार प्राइवेट बस ने उनके माेपेड में जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। स्थानीय निवासियों ने तुरंत 108 एम्बुलेंस सेवा को सूचना दी और दोनों को नजदीकी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र देवमई ले जाया गया, जहां चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। प्रमोद कुमार अपने ससुराल आलमपुर में ही रहते थे और अपने साले दशरथ सिंह के साथ आधार कार्ड बनवाने के लिए निकले थे। सूचना पर पहुंची पुलिस शवों काे पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
हिन्दुस्थान समाचार / देवेन्द्र कुमार