सेना के ट्रक की चपेट में आने से छात्रा की गई जान
प्रयागराज, 13 जनवरी (हि.स.)। उप्र के प्रयागराज जिले में स्थित कर्नलगंज थाना क्षेत्र के मम्फोर्डगंज त्रिपाठी चौराहे के पास मंगलवार को सेना के ट्रक की चपेट में आने से स्कूटी सवार छात्रा की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने शव कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई की।
पुलिस उपायुक्त नगर मनीष कुमार शांडिल्य ने बताया कि हादसे में नगर के कर्नलगंज थाना क्षेत्र के सादियाबाद बघाड़ा निवासी शिवशंकर की 24 वर्षीय पुत्री आस्था की मौत हुई है।
हादसे के संबंध में जानकारी देते हुए परिवार के लोगों ने बताया कि वह एक भाई और बहन थी। वर्तमान में एक प्राइवेट संस्थान में काम करती है और रज्जू भैया विश्वविद्यालय से एल एल बी की छात्रा थी। मंगलवार को घर से आफिस जाने के लिए स्कूटी से निकली। रास्ते में मम्फोर्डगंज त्रिपाठी चौराहा के समीप सेना के ट्रक की चपेट में आ गई और उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने परिवार को खबर दी। इस संबंध में कर्नलगंज थाने में मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रामबहादुर पाल