मिर्जामुराद में सड़क हादसा,दो युवकों की मौत,एक घायल
वाराणसी,27 सितम्बर (हि.स.)। मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के कछवा रोड पर शुक्रवार को सड़क हादसे में दो व्यक्तियों की मौत हो गई। वहीं,एक गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने घायल व्यक्ति को निकट के अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया। क्षेत्र के ठठरा गांव निवासी दीपनारायण उर्फ दीपू बिंद (50)वर्ष और मनोज बिंद (40) घर से बाइक पर सवार होकर किसी आवश्यक काम से दोपहर में निकले। बाइक जैसे ही कछवा रोड मिर्जामुराद क्षेत्र के छतेरी गांव के निकट पहुंची अचानक विपरीत दिशा से आ रही तेज रफ्तार मैजिक ने टक्कर मार दी। हादसे में दीपनारायण और मनोज की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं,पैदल जा रहा युवक ठठरा गांव निवासी राजकुमार (45)भी गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना से क्षुब्ध क्षेत्रीय लोगों ने कछवां-कपसेठी मार्ग पर चक्का जाम कर दिया। सूचना पर वहां पहुंचे एसडीएम राजातालाब पिनाक पाणी द्विवेदी, एसीपी राजातालाब अजय श्रीवास्तव, थाना प्रभारी ने ग्रामीणों को मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया, समझाया, तब जाकर लगभग दो घंटे बाद जाम समाप्त हुआ। शिनाख्त होते ही शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। परिजनों ने बताया कि दीपनारायण और मनोज मजदूरी कर अपनी आजीविका चलाते थे।
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी