चोलापुर सड़क हादसा में मोटर साइकिल सवार युवक की मौत
वाराणसी, 20 मई (हि.स.)। चोलापुर बाजार के समीप सोमवार को सड़क हादसे में मोटर साइकिल सवार 23 वर्षीय युवक की मौत हो गई। हादसे की जानकारी पाते ही चोलापुर पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शिनाख्त के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
चोलापुर चंदापुर गांव के दलित बस्ती निवासी सुभाष राम के भतीजे उपेन्द्र की शादी में पूरा परिवार तैयारियों में जुटा था। सुभाष का पुत्र अंकित राम (23) घर में मांगलिक समारोह को देखते हुए सुबह बेलवा बाबा सब्जी मंडी से सब्जी लेने के लिए घर से मोटर साइकिल से निकला था। मंडी से सब्जी लेने के बाद वापस घर लौटते समय चंदापुर आयर लिंक मार्ग पर ईंट लदे ट्रैक्टर को ओवरटेक करने में मोटर साइकिल अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में सड़क पर गिरा अंकित राम ट्रैक्टर की चपेट में आ गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही मृतक के परिजन और पड़ोसी भी मौके पर पहुंच गए। परिजन उसे लेकर आनन- फानन में जिला अस्पताल पहुंचे। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। अंकित की मौत से मांगलिक समारोह की खुशी मातम में बदल गई। अंकित की मां सीता देवी घटना की जानकारी पाते ही बेसुध हो गई। ग्रामीणों ने बताया कि अंकित बीए अंतिम वर्ष का छात्र था। फोटोग्राफी भी बहुत अच्छा करता था।
हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/दिलीप