बुन्देलखंड एक्सप्रेस वे में सड़क हादसा, 6 माह के बच्चे की मौत
- मोटरसाइकिल सवार दम्पति समेत तीन लोग भी घायल
- चित्रकूट से जड़ी बूटी लेकर आगरा जाते वक्त हुआ हादसा
हमीरपुर, 05 नवम्बर (हि.स.)। रविवार को चित्रकूट से आगरा जा रहे बाइक सवार दम्पति को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी जिससे पति-पत्नी और पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गए जबकि छः माह के दुधमुंहे बच्चे की छिटक कर गिरने से मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है।
मुरादाबाद (अमरोहा) निवासी रूप किशोर (35) पुत्र राम बसंत जड़ी बूटियों की दवा का कारोबार करते हैं। लम्बे समय से पिछोर झांसी में रह रहे थे। शनिवार को वह परिवार सहित चित्रकूट में दीपावली पर्व पर जड़ी बूटी की दवाओं की दुकान लगाने के लिए जगह देखने गए थे और रविवार को वह बाइक से बुण्देलखण्ड एक्सप्रेस वे से आगरा जा रहे थे, तभी खन्ना के निकट किसी अज्ञात वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी जिससे रूपकिशोर, पत्नी सरिता (30), पुत्र शिवा (15), छिटक कर दूर गिर गए, उसी टक्कर में उनका छह माह का दुधमुंहा बच्चा भी दूर जा गिरा। सभी घायलों को राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की एम्बुलेंस और पुलिस की सहायता से इलाज के लिए मौदहा कस्बे के सरकारी अस्पताल लाया गया जहां पर डाक्टरों ने मासूम बच्चे को मृत घोषित कर दिया जबकि सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है। फिलहाल सभी घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है।
हिन्दुस्थान समाचार / पंकज/प्रभात