अमेठी सड़क हादसे में मां-बेटे और बहू की मौत

 


अमेठी, 09 फरवरी (हि.स.)। जिले के गौरीगंज कोतवाली थाना क्षेत्र में शुक्रवार को हुए सड़क हादसे में मां-बेटे और बहू की मौत हो गई।

गौरीगंज कोतवाली क्षेत्र के रायबरेली-सुल्तानपुर रोड पर सराय भागमानी गांव के पास रायबरेली की ओर से सुल्तानपुर की तरफ जा रही तेज रफ्तार कंटेनर ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। इसके चलते बाइक पर सवार एक ही परिवार के तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई। मृतकों की शिनाख्त विशाल (25), उसकी पत्नी मनीषा (24) और विशाल की मां सरिता (50) निवासी ग्राम गढ़ामाफी जिला अमेठी के रूप में हुई है। प्रभारी निरीक्षक अमर सिंह ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। घटना के बाद मुंशीगंज कोतवाली पुलिस की सहायता से कंटेनर चालक को पकड़ लिया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार/लोकेश/दीपक/पवन