रालोद ने अंतरिम बजट को बताया चुनावी
लखनऊ, 01 फरवरी (हि.स.)। राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) ने गुरुवार को आए अंतरिम बजट को आम जनता, किसान और नौजवानों के लिए निराशाजनक बताया है। पार्टी ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट 'एक्स' पर पोस्ट कर बजट पर निशाना साधते हुए चुनावी बजट करार दिया है।
रालोद ने कहा कि वित्त मंत्री बजट पर 58 मिनट तक बोलती रहीं लेकिन देश को राहत चाहिए था, भाषण नहीं। भाजपा सरकार ने मध्यवर्गीय परिवार को आयकर में कोई राहत नहीं दी। क्या ये सिर्फ चुनावी बजट है ?
रालोद ने लिखा कि बजट में किसानों की आय बढ़ाने, बेरोजगार युवाओं के लिए कुछ नहीं किया। थैन्क्यू वित्त मंत्री जी ! राहत की बिल्कुल उम्मीद भी नहीं है देश को।
रालोद व्यापार प्रकोष्ठ रोहित अग्रवाल ने बजट पर बयान जारी कर कहा कि वित्त मंत्री के भाषण में किसानों, छोटे व्यापारियों के हित एवं महिलाओं की सुरक्षा के लिए एक शब्द भी नहीं। जनविरोधी भाजपा सरकार के बजट से वैसे भी जनता को कोई उम्मीद नहीं है।
हिन्दुस्थान समाचार/मोहित/दिलीप