रालोद नेता के भाई का दिल्ली के अस्पताल में निधन
मेरठ, 25 दिसम्बर (हि.स.)। राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेश मीडिया संयोजक सुनील रोहटा के बड़े भाई का सोमवार को दिल्ली के अस्पताल में उपचार के दौरान निधन हो गया। उन्हें कोरोना जैसे लक्षण थे। वे रियल स्टेट और दो शिक्षण संस्थाओं से जुड़े थे।
रोहटा गांव निवासी अनिल रोहटा सात दिसम्बर से बीमार थे। पहले मेरठ में उपचार हुआ। चार दिन से दिल्ली के साकेत स्थित मैक्स अस्पताल में उनका उपचार चल रहा था। अनिल को खांसी, बुखार, निमोनिया और सांस लेने में दिक्कत कोरोना से मिलते-जुलते लक्षण थे, लेकिन कोरोना से मौत की पुष्टि नहीं हो पाई।
मेरठ के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अखिलेश मोहन का कहना है कि उनका पूरा उपचार दिल्ली हुआ, ऐसे में कोरोना था या नहीं, हम इसके बारे में नहीं कह सकते।अनिल का पश्चिमी उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में गायत्री एस्टेट के नाम से रियल स्टेट कारोबार था। मोदीपुरम स्थित माउंट लिट्रा जी स्कूल और रोम्स वर्ल्ड स्कूल के डायरेक्टर भी थे। जाट समाज जैसी सामाजिक संस्थाओं से भी जुड़े हुए थे। वे राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेश मीडिया संयोजक सुनील रोहटा के बड़े भाई थे। उनके निधन से शहर में शोक की लहर दौड़ गई। अनिल के परिवार में एक बेटा रोहित और बेटी गायत्री है। सोमवार को दोपहर बाद रोहटा गांव में अनिल का अंतिम संस्कार किया गया।
हिन्दुस्थान समाचार/ डॉ. कुलदीप/विद्याकांत