ऋषिकेश स्टेशन यार्ड में इंटर लाकिंग से प्रभावित होंगी 14 रेल गाड़ियां

 










मुरादाबाद, 01 दिसम्बर (हि.स.)। उत्तर रेलवे मुरादाबाद मण्डल में वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबन्धक व कोचिंग सुधीर सिंह ने शुक्रवार को बताया कि मुरादाबाद रेल मंडल के ऋषिकेश स्टेशन यार्ड में 5 दिसम्बर से 12 दिसम्बर तक प्री नान इंटर लाकिंग एवं नान इंटर लाकिंग कार्य हेतु यातायात ब्लाक के कारण मुरादाबाद रेल मंडल की 14 रेल गाड़ियां प्रभावित रहेंगी।

वरिष्ठ डीसीएम ने आगे बताया कि रेलगाड़ी संख्या 04361 हरिद्वार-ऋषिकेश व गाड़ी संख्या 04362 ऋषिकेश -हरिद्वार 6 दिसम्बर से 12 दिसम्बर तक निरस्त रहेगी। रेलगाड़ी संख्या 04363 हरिद्वार-ऋषिकेश 5 दिसम्बर से 12 दिसम्बर तक, रेलगाड़ी संख्या 04364 ऋषिकेश-हरिद्वार 5 दिसम्बर से 11 दिसम्बर तक निरस्त रहेगी।

शार्ट टर्मिनेट व शार्ट ओरिजनेट रेलगाड़ी में गाड़ी संख्या 04359 चंदौसी ऋषिकेश 5 दिसम्बर से 11 दिसम्बर तक हरिद्वार रेलवे स्टेशन तक संचालन किया जाएगा, हरिद्वार से ऋषिकेश तक यह गाड़ी निरस्त रहेगी। रेलगाड़ी संख्या 04360 ऋषिकेश चंदौसी 5 दिसम्बर से 12 दिसम्बर तक हरिद्वार रेलवे स्टेशन तक संचालन किया जाएगा, हरिद्वार से ऋषिकेश तक यह गाड़ी निरस्त रहेगी। रेगुलेशन रेलगाड़ी संख्या 04359 चंदौसी ऋषिकेश 12 दिसम्बर को मार्ग में 120 मिनट नियंत्रित करके संचालित की जाएगी। रिश्यूडिलिंग में गाड़ी संख्या 04364 ऋषिकेश-हरिद्वार 12 दिसम्बर को 30 मिनट विलम्ब से संचालित की जाएगी।

सीनियर डीसीएम ने आगे बताया कि प्रारंभिक रेलवे स्टेशन ऋषिकेश रेलवे स्टेशन के स्थान पर योग नगरी ऋषिकेश रेलवे स्टेशन से रेलगाड़ी संख्या 14816 ऋषिकेश-श्री गंगानगर जेसीओ 5 दिसम्बर से 12 दिसम्बर तक, रेलगाड़ी संख्या 14609 ऋषिकेश-श्री माता वैष्णो देवी कटरा जेसीओ 5 दिसम्बर से 12 दिसम्बर तक, गाड़ी संख्या 14887 ऋषिकेश-बाड़मेर जेसीओ 5 दिसम्बर से 12 दिसम्बर तक संचालन किया जाएगा। ऋषिकेश रेलवे स्टेशन के स्थान पर योग नगरी ऋषिकेश रेलवे स्टेशन रेलगाड़ी संख्या 14610 श्री माता वैष्णो देवी कटरा-ऋषिकेश जेसीओ 4 दिसम्बर से 11 दिसम्बर तक, रेलगाड़ी संख्या 14888 बाड़मेर-ऋषिकेश जेसीओ 4 दिसम्बर से 11 दिसम्बर तक, रेलगाड़ी संख्या 14815 श्री गंगानगर-ऋषिकेश जेसीओ 4 दिसम्बर से 12 दिसम्बर तक तक संचालन किया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार/निमित/राजेश