हत्त्या, जानलेवा हमला के आरोपित फरार छह बदमाशों पर 25-25 हजार का इनाम घोषित

 


सुलतानपुर, 24 दिसम्बर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के जिला सुलतानपुर पुलिस ने छह वांछित आरोपितों पर 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है। जाे अयोध्या पुलिस पर जानलेवा हमले, अमन यादव हत्याकांड और गोसाईगंज/मोतिगरपुर क्षेत्र में हुई गैंगवार सहित विभिन्न गंभीर मामलों में फरार चल रहे हैं।

अधीक्षक कुंवर अनुपम सिंह ने बुधवार को बताया कि हलियापुर थाना क्षेत्र में अयोध्या पुलिस पर हमला करने वाले आरोपित, चांदा थाना क्षेत्र के अमन यादव हत्याकांड में फरार आरोपित और गोसाईगंज/मोतिगरपुर क्षेत्र में हुई गैंगवार में शामिल आरोपित शामिल हैं। पुलिस लम्बे समय से इनकी तलाश कर रही थी।

गुल्लू उर्फ विजय बहादुर राजभर (निवासी मरुई किशुनदासपुर, थाना अखण्डनगर), रजत सिंह उर्फ राका (निवासी जासापारा, थाना गोसाईगंज), प्रमोद सिंह उर्फ दशरथ सिंह (निवासी डोभियारा, थाना हलियापुर), आदर्श सिंह (निवासी डोभियारा, थाना हलियापुर), अजय गुप्ता उर्फ गोलू (निवासी नरैनी मजरे सफीपुर, थाना चांदा) और विजय यादव (निवासी नरैनी मजरे सफीपुर, थाना चांदा) पर इनाम घोषित किया गया है। सम्बंधित थानों को अभियुक्तों की तलाश में दबिश तेज करने के निर्देश दिए गए हैं। पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि इन अभियुक्तों के संबंध में किसी भी प्रकार की सूचना तत्काल नजदीकी पुलिस थाना या कंट्रोल रूम को दें। सूचना देने वाले का नाम पूरी तरह गोपनीय रखा जाएगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दयाशंकर गुप्त