निराश्रित गौवांशों को संरक्षित करने के लिए जिलाधिकारी ने की समीक्षा
जालौन, 14 दिसम्बर (हि.स.)। निराश्रित गौवांशों को संरक्षित करने के लिए जिलाधिकारी ने अधिकारियों के साथ समीक्षा की। गौशालाओं के बेहतर संचालन, निराश्रित गौवंशों के भरण पोषण एवं उनको संरक्षित करने तथा समस्त व्यवस्थाओं को सुचारू रूप से संचालित हेतु अधिशासी अधिकारी एवं पशु चिकित्सा अधिकारियों के साथ समीक्षा कर सभी संबंधित को कड़े निर्देश दिए।
उल्लेखनीय है कि जिलाधिकारी राजेश कुमार पांडेय ने पूर्व में भी गौशालाओं के बेहतर संचालन के लिए निर्देश दिए थे।
जिलाधिकारी के निर्देश के बाद भी संबंधित ग्राम विकास अधिकारी भेड़ीखुर्द, हरचंदपुर गौशाला में भूसा, हरा चारा शुद्ध पेयजल की व्यवस्था नहीं की गई। गौशाला की नियमित साफ सफाई न होने पर व गौवंश को सर्दी से बचाव हेतु त्रिपाल अलाव की व्यवस्था न करने एवं लगातार शिकायत पर भी गोवंश के संरक्षण पर ध्यान नहीं देने के कारण खंड विकास अधिकारी क़दौरा,पशु चिकित्सा अधिकारी व सहायक विकास अधिकारी पंचायत को प्रतिकूल प्रविष्टि तथा ग्राम विकास अधिकारी भेड़ी क़दौरा को लापरवाही बरतने के कारण निलंबित करने तथा शेष सभी के विरुद्ध दायित्व निर्धारित कर कड़ी कार्यवाही के निर्देश दिये गये।
उन्होंने कहा कि जालौन मॉडल गौशाला की तर्ज पर चिन्हित 100 मॉडल गौशालाओं में भी सभी व्यवस्थायें 31 दिसंबर तक पूर्ण करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि शेड के अंदर खड़ंजा में स्लोप हो,जिससे यूरिन व वेस्ट वाटर यूरिन पिट में जाए,गोबर गैस प्लांट बनाया जाए। वर्मी कंपोस्ट खाद, ग्रीन प्लांटेशन,चरही पर आईपी कैमरा मुख्य द्वार पर पीटीजेड कैमरा आदि व्यवस्थाएं सुनिश्चित रहें।
शासन की ओर से निर्धारित धनराशि का सदुपयोग गोवंशों के भरण पोषण एवं अभिलेखों का रखरखाव सही ढंग से करने के लिए सभी ग्राम प्रधानों एवं सभी ग्राम पंचायत एवं ग्राम विकास अधिकारी को प्रशिक्षित करने की कार्यवाही अगले 15 दिन में पूर्ण करने के निर्देश दिए। साथ ही समस्त 413 गौशालाओं में देख रेख हेतु रात्रि के लिये नाईट केयरटेकर की तैनाती की जाए।
उन्होंने निर्माणाधीन गौशालाओं तथा कालपी, नुनवाई, जुगराजपुर,एट माधोगढ़,उमरी आदि की समीक्षा कर गौशालाओं के निर्माण कार्य को तेज गति से 15 जनवरी 2024 तक सभी कार्य पूर्ण करने की निर्देश दिए।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी भीमजी उपाध्याय,अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे विशाल यादव,मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी निर्मल कुमार, जिला विकास अधिकारी सुभाष चंद्र त्रिपाठी सहित आदि संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/विशाल