एसएसपी कार्यालय पर रिटायर्ड फौजी का प्रदर्शन
मेरठ, 03 मई (हि.स.)। खरखौदा थाना क्षेत्र के कैली निवासी रिटायर्ड फौजी गले में मेडल लटका कर और हाथ में काले झंडे लेकर पत्नी के साथ शुक्रवार को एसएसपी कार्यालय पहुंचा। उसने कार्यालय पर जमकर हंगामा किया और कार्यालय के बाहर सड़क पर बैठ गया। उसने खरखौदा पुलिस पर उत्पीड़न करने का आरोप लगाया।
कैली गांव निवासी रिटायर्ड फौजी वीरेंद्र सिंह शुक्रवार को अपनी पत्नी के साथ एसएसपी कार्यालय पहुंचे। गले में मेडल लटकाए और हाथ में काले झंडे लिए हुए थे। एसएसपी कार्यालय पर उन्होंने जमकर हंगामा किया और बाहर सड़क पर बैठक गए। उन्होंने बताया कि उनके बेटे नीतीश की दो शादी हुई थी और दोनों पत्नियों के साथ विवाद चल रहा है। इसी कारण खरखौदा पुलिस उनका उत्पीड़न कर रही है। नीतीश पर तीन बार जानलेवा हमला हुआ है। नीतीश अस्पताल में भर्ती है, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। वीरेंद्र सिंह ने कहा कि वह 17 साल सेना में नौकरी करके रिटायर हुआ और पांच मेडल हासिल किये, अब पुलिस उनकी कोई सुनवाई नहीं कर रही है। पुलिस अधिकारियों ने रिटायर्ड फौजी को उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया।
हिन्दुस्थान समाचार/ डॉ. कुलदीप/सियाराम