सुलतानपुर का सम्मान और विकास प्राथमिकता : मेनका गाँधी

 








सुलतानपुर, 26 अप्रैल (हि.स.)। पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद मेनका संजय गांधी शुक्रवार को चुनावी कैंपेन के 22 वें दिन लंभुआ विधानसभा में दो दर्जन नुक्कड़ सभाओं संबोधित किया । उन्होंने कहा हमारी ताकत लोगों के न्याय दिलाने व रक्षा करने में इस्तेमाल होती है। उन्होंने कहा कोई भी मुश्किल हो हम बिना भेदभाव सबकी मदद करते हैं। सुल्तानपुर का विकास व सम्मान हमेशा हमारी प्राथमिकताओं में होता है।

श्रीमती गांधी ने महमूदपुर में सभा को संबोधित करते हुए कहा हमने लोगों से मदद लेकर बहुत सुंदर डोप मंदिर बनाया है आप वहां पर काफी संख्या में पर्यटक आते हैं। हमने महिला समूहों को धोपाप ब्रांड से अगरबत्ती, साबुन,मेहंदी समेत अन्य कई चीजों को सिखवाया है। एक दिन आएगा कि धोपाप ब्रांड पूरे देश में छा जाएंगा।

श्रीमती गांधी ने बताया कि उन्होंने निषादों द्वारा तैयार किए जाने वाले बाध और मूज को वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट में शामिल कराया है। आने वाले समय में निषाद समाज बाध व मूज के माध्यम से आर्थिक रूप से मजबूत होगा। श्रीमती गांधी ने कहा कि हम रोज के रोज लोगों की मदद करते हैं।

उन्होंने बताया गुरुवार को किस्मता पाल नाम की महिला आई और उसने बताया कि कूरेभार पोस्ट ऑफिस के मुकेश कुमार ने उनका जमा एक लाख से अधिक रुपया निकाल लिया है। हमने फोन कर तत्काल पैसा लौटाने के लिए डाक विभाग के अधिकारियों से बात की है।उसको उसका पैसा मिल जाएगा। उसने अन्य लोगों के साथ भी धोखाधड़ी की है।उनको भी पैसा वापस कराया जाएगा। आज भी निशा डी बस्तियों में श्रीमती गांधी ने कहा निषादों से मेरा और वनों का दिल का रिश्ता है वरुण ने उनके लिए बाध मंडी बनाई। उसका आगे और भी विस्तार किया जाएगा।मै हूं सबके लिए बस मांगने की देर है। उन्होंने कहा 5 सालों से हम गांव- गांव जाकर लोगों की सेवा और मदद कर रहे हैं। अब तक हम 1100 गांवों व पूरवों में एक दो बार जा चुके हैं।

श्रीमती गांधी ने परशुरामपुर में तीर्थराज यादव के भाई के निध, सेमरी राजापुर में मनोज पांडे के दादी के निधन,पन्ना टिकरी में राजमणि द्विवेदी डीओ एलआईसी के माताजी के निधन, जमखुरी में विवेक पाठक बूथ अध्यक्ष के बाबा के निधन,देवरी बीरापुर में लंभुआ से बारात कर वापस लौट रहे कल्पनाथ सरोज के बेटे सचिन व अशोक सरोज के बेटे सिंघम सरोज की सड़क दुर्घटना में हुए निधन पर उनके परिजनों से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त की और हर संभव मदद का भरोसा दिया। लंभुआ नगर पंचायत के निर्दलीय सभासद वार्ड विकासनगर शैलेन्द्र सिंह को सांसद श्रीमती गांधी ने पटका पहनाकर भाजपा में शामिल किया।

श्रीमती गांधी ने शुक्रवार को लंभुआ विधानसभा के भटपुरा, जादीपुर,बेलामोहन, लोटिया,बदरुद्दीनपुर,सेमरी राजापुर, महमूदपुर, बेलाही, किठौली, लंभुआ बाजार, सकरसी,बोखारेपुर,बाबूगंज बाजार, दाउदपट्टी, परऊपुर एवं शहर के रुद्रनगर व पारकिंसगंज समेत दो दर्जन नुक्कड़ सभाओं को संबोधित किया।

हिन्दुस्थान समाचार/दयाशंकर

/बृजनंदन