पेयजल योजनाओं में अवशेष योजनाओं का कार्य जल्द हो पूरा : जिलाधिकारी
प्रतापगढ़, 18 नवम्बर (हि. स.)।जिला पेयंजल एवं स्वच्छता समिति की बैठक कैम्प कार्यालय के सभागार में शनिवार को शाम जिलाधिकारी संजीव रंजन की अध्यक्षता में हुई। बैठक में जल जीवन मिशन के अन्तर्गत सूचीबद्ध फर्मो द्वारा फेज-2 एवं फेज-3 में कराये जा रहे कार्यो के प्रगति की समीक्षा की गयी। अधिशासी अभियन्ता जल निगम ने बताया कि आनगोइंग योजनायें की संख्या 55 थी जिसमें से 15 पूर्ण कर लिये गये है जिस पर जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियन्ता को निर्देशित किया कि अवशेष योजनाओं का कार्य दिसम्बर 2023 तक पूर्ण कर लिया जाये। रेट्रोफिडिंग की योजनायें 57 है जिसमें से 40 पूर्ण कर ली गयी है 06 प्रतिशत कार्य बचा हुआ है जो दिसम्बर 2023 तक पूर्ण कर लिया जायेगा।
जल जीवन मिशन के अन्तर्गत फेज-2 एवं फेज-3 में विवादित भूमि/अनुपलब्धता की समीक्षा की गयी एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। हर घर नल योजना के सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने फर्मो को निर्देशित करते हुये कहा कि कार्य को सही ढंग से किया जाये, इसमें किसी भी प्रकार की शिकायत न आये और हर घर को जल मिले, कार्यो को गुणवत्तापूर्ण ढंग से किया जाये। ग्राम प्रधानों के साथ हर घर नल योजना के सम्बन्ध में जो बैठक की जाये उसमें 75 प्रतिशत ग्रामीणों को सम्मिलित किया जाये जिससे योजना के बारे में उन्हें जानकारी मिल सके।
जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि पेयजल योजना के सम्बन्ध में सड़कों के किनारें जो खुदाई की जाये उसकी सूचना लोक निर्माण विभाग को अवश्य दी जाये और अनावश्यक सड़क की खुदाई न करें, यदि सड़क के किनारे खुदाई की जाये तो पहले की तरह खुदाई के गड्ढे पूर्ण रूप से सही किया जाये। सभी परियोजनाओं में बोर्ड लगवाये जाये तथा सभी ग्राम प्रधान के पास प्रोजेक्ट की कापी उपलब्ध करायें जिससे उन्हें भी जानकारी मिल सके। फर्मों द्वारा यदि काफी समय से कार्य नही किया जाता है तो उन्हें ब्लैक लिस्टेड करते हुये पत्रावली प्रस्तुत की जाये। परियोजनाओं के कार्यो का भुगतान समय से किया जाये। केन्द्र एवं प्रदेश सरकार की जल जीवन मिशन से सम्बन्धित जो भी परियोजनायें है उन्हें ससमय एवं गुणवत्तापूर्ण ढंग से किया जाये, इसमें लापरवाही न बरती जाये।
हिन्दुस्थान समाचार/दीपेन्द्र/बृजनंदन