संविदा और आउटसो​र्सिंग में भी हमारी सरकार आरक्षण देगी: केशव प्रसाद मौर्य

 


सपा सरकार में एक जाति में सिमट कर रह जाता था ओबीसी का आरक्षण लखनऊ,24 दिसंबर (हि.स.)। विधान परिषद में बुधवार को समाजवादी पार्टी के सदस्यों ने भर्तियों में आरक्षण का पालन न किये जाने का आरोप लगाते हुए सरकार विरोधी नारे लगाते हुए सदन से वाकआउट किया। सपा सदस्यों के प्रश्नों का उत्तर देते हुये नेता सदन केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि आरक्षण के मामले में सभी नियमों का पालन सुनिश्चित किया रहा है, इसमें किसी भी तरह गड़बड़ी किसी भी दशा में नहीं होने दी जायेगी। मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में हुई बैठक में लेखपाल की भर्ती का विज्ञापन पुन: प्रकाशित करने का निर्देश दिया गया है।

उप मुख्यमंत्री ने कहा कि अगर कहीं एक पद भी है,तो वहां भी आरक्षण की कोई चोरी नहीं होने दी जायेगी। सपा सरकार में ओबीसी का 27 प्रतिशत आरक्षण एक ​जाति में सिमट कर रह जाता था। हम संविदा और आउटसोर्सिंग में भी आरक्षण देंगे। केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि संविधान में पिछड़े वर्गो के लिये 27 प्रतिशत, अनूसूचित जाति के लिए 21 प्रतिशत, अनुसूचित जन जाति के लिए 2 प्रतिशत और गरीब सवर्णो के लिए 10 प्रतिशत आरक्षण की व्यवस्था है, इसके साथ कोई छेड़छाड़ किसी भी दशा में नहीं होने दिया जायेगा।

हिन्दुस्थान समाचार / बृजनंदन