आसरा आवास योजना में दिव्यांगजन को मिले आरक्षण

 


कानपुर, 04 फरवरी (हि.स.)। आसरा आवास योजना में दिव्यांगजन का आरक्षण खत्म होने का आरोप लगाकर राष्ट्रीय दिव्यांग पार्टी के पदाधिकारी रविवार को भाजपा विधायक सुरेन्द मैथानी से मिले। पदाधिकारियों ने कहा कि अगर आरक्षण नहीं मिला तो जिलाधिकारी कार्यालय में खाट विछाओ-अधिकार दिलाओ आन्दोलन शुरू किया जायेगा।

राष्ट्रीय दिव्यांग पार्टी ने आसरा आवास योजना में दिव्यांगजन व ओबीसी का आरक्षण खत्म करने के विरोध में आन्दोलन की घोषणा कर दी है। प्रथम चरण में विधायक सुरेन्द मैथानी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा गया। दूसरे चरण में सयुक्त पुलिस आयुक्त को ज्ञापन भेजा जायेगा और तीसरे चरण में जिलाधिकारी कार्यालय में खाट विछाओ-अधिकार दिलाओ आन्दोलन शुरू किया जायेगा।

राष्ट्रीय दिव्यांग पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेन्द्र कुमार ने कहा कि सरकार दिव्यांगजनों कि अनदेखी कर रही है। उन्होंने आरोप लगाया है कि जिन लोगों के नाम आसरा आवास योजना में लाटरी में निकाला गया था उनके नाम आवंटन लिस्ट से गायब है। विश्वनाथ सिंह, गौरव कुमार, बैभव दीक्षित ने इसकी शिकायत की है। ये सभी लोग आवंटन के दिन एचबीटीयू में लाटरी के दौरान मौजूद थे और इनका नाम लाटरी में डाला गया था। आवंटन लिस्ट में इनका नाम नहीं है। आवंटन में दिव्यांगजनों का आरक्षण कोटा पूरा नहीं किया गया है और मनमानी की गयी है। इसका विरोध सड़कों पर होगा और जन प्रतिनिधियों को भी घेरा जायेगा।

वीरेन्द्र कुमार ने कहा कि दिव्यांगजनों को शत प्रतिशत आवास मिलना चाहिए, लेकिन यहां तो दिव्यांगों के आरक्षण पर ही डकैती डाली जा रही है। इस दौरान आनन्द तिवारी, अल्पना कुमारी, राहुल कुमार, अशोक कुमार, अरविन्द सिंह, कमलेश कुमार सिंह, गुड्डी दीक्षित, वैभव दीक्षित, गौरव कुमार, सत्य प्रकाश शुक्ला, अर्जुन कुमार आदि मौजूद रहें।

हिन्दुस्थान समाचार/अजय/राजेश