प्रयागराज मंडल के 10 स्टेशनों के कायाकल्प, 65 आरओबी-आरयूबी का लोकार्पण व शिलान्यास
प्रयागराज, 26 फरवरी (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत 41,000 करोड़ रुपये की लागत से देश भर के 554 रेलवे स्टेशनों के शिलान्यास और 1500 ओवर ब्रिज-अंडर ब्रिज का शिलान्यास, उद्घाटन व राष्ट्र को समर्पण किया। इनमें से उत्तर प्रदेश के 73 स्टेशनों (अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत) का शिलान्या, गोमती नगर स्टेशन का राष्ट्र को समर्पण और 267 आरओबी-आरयूबी भी सम्मिलित हैं।
प्रयागराज मंडल के नैनी मानिकपुर खंड के अंतर्गत इरादतगंज एवं लिंक जंक्शन के मध्य अंडर पास संख्या 429 पर आयोजित स्थानीय कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रोफेसर रीता बहुगुणा जोशी उपस्थित रही। उन्होंने बताया कि वर्तमान सरकार में रेलवे हो या सड़कें हो सभी का वृहद रूप से विकास हो रहा है और इस विकास का फायदा सीधे आम जनता को मिल रहा है।
उन्होंने यह भी बताया कि प्रयागराज मंडल का गाजियाबाद से पंडित दीनदयाल उपाध्याय खंड भारतीय रेल के सबसे महत्वपूर्ण खण्डों में से एक है और इस पर गाड़ियों का संचालन 130 किलोमीटर प्रति घंटे की अधिकतम रफ्तार पर किया जाता है। जिसे 160 किलोमीटर प्रति घंटे की अधिकतम रफ्तार पर किए जाने हेतु बहुत से कार्य चल रहे हैं। इस बढ़ती हुई गति के लिए यह आवश्यक है कि सड़क उपयोगकर्ताओं के लिए संरक्षा का पूरा ध्यान रखा जाए। इसके लिए हर लेवल क्रासिंग के स्थान पर रोड ओवर ब्रिज या अंडरपास का निर्माण कराया जा रहा है। जिससे आम जनता को भी सहूलियत हो और ट्रेनों को भी रफ्तार मिल सके। उन्होंने बताया कि उनके क्षेत्र में मेजा, करछना सहित कुल 06 स्थानों पर रोड ओवर ब्रिज-अंडरपास का आज प्रधानमंत्री द्वारा लोकार्पण किया गया है।
इसी क्रम में प्रयागराज मंडल के लगभग 1500 करोड़ रुपये की लागत वाले 10 स्टेशनों एवं 65 आरओबी-आरयूबी को मिलाकर उत्तर मध्य रेलवे के कुल 27 स्टेशनों और 189 आरओबी-आरयूबी का शिलान्यास-उद्घाटन राष्ट्र को समर्पण भी किया गया। अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत आगामी 50 वर्षों तक को ध्यान में रखते हुए कार्य किए जायेंगे। इस योजना के तहत प्रयागराज मंडल के सोनभद्र (10.40 करोड़ रुपये), चुनार (19.09 करोड़ रुपये), मिर्जापुर (34.25 करोड़ रुपये), मानिकपुर (27.73 करोड़ रुपये), गोविन्दपुरी (21.14 करोड़ रुपये), कानपुर अनवरगंज (16.3 करोड़ रुपये), मैनपुरी (8.6 करोड़ रुपये), शिकोहाबाद (12.7 करोड़ रुपये), फिरोजाबाद (14.54 करोड़ रुपये), खुर्जा (18.10 करोड़ रुपये) सम्मिलित हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/विद्या कान्त/मोहित