अन्वेषण 2024 प्रतियोगिता के लिए पंजीकरण 31 अक्टूबर तक
गोरखपुर, 20 अक्टूबर (हि.स.)। भारतीय विश्व विद्यालय संघ (AIU) के वार्षिक प्रतियोगिता अन्वेषण 2024 के लिए स्नातक, स्नातकोत्तर एवं पीएचडी के विद्यार्थियों के पंजीकरण की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर है।
ज्ञात हो कि गो.वि.वि. इस वर्ष इस प्रतियोगिता में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करने हेतु प्रयासरत है। इस प्रतियोगिता का उद्देश्य विद्यार्थियों में शोध अभिरुचि जगाना एवं विकसित करना है। जिससे उच्च शिक्षा में शोध के वातावरण को बल मिल सके। इसके अंतर्गत प्राकृतिक विज्ञान, अभियांत्रिकी एवं तकनीक, कृषि विज्ञान, स्वास्थ्य विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, मानविकी एवं व्यवसायिक व्यवस्था समेत अन्य विषयों पर शोध प्रोजेक्ट्स आमंत्रित किए गए हैं।
अन्वेषण 2024 के समन्वयक एवं वेबसाइट प्रभारी भौतिकी विभाग के डॉ. अंबरीश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि विद्यार्थी https://projectset.com/anveshan लिंक पर जाकर इसमें नि:शुल्क पंजीकरण कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें दीन दयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय का विकल्प चुनना होगा। उसके पश्चात वें अपनी ईमेल आईडी के माध्यम से पंजीकरण कर सकेंगे। विद्यार्थियों के पास एक टीम के रूप में भी प्रोजेक्ट जमा करने का विकल्प भी उपलब्ध है। इस प्रतियोगिता से जुड़ी विस्तृत सूचना एवं निर्देश विश्वविद्यालय के वेबसाइट के लिंक https://ddu gu.ac.in/newweb/anveshan.php पर उपलब्ध है। यह प्रतियोगिता हमारे छात्र-छात्राओं में शोध अभिरुचि विकसित करने का एक माध्यम बनेगी। इससे विश्वविद्यालय में शोध के बढ़ते वातावरण को नई गति मिलेगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / प्रिंस पाण्डेय