जालौन के कस्तूरबा आवासीय विद्यालयों में शैक्षणिक और गैर शैक्षणिक पदों पर भर्ती करेगी सरकार

 


लखनऊ/जालौन 20 दिसम्बर (हि.स.)। प्रदेश की योगी सरकार कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों के माध्यम से बालिकाओं को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने की ओर अग्रसर है। जालौन जिले में संचालित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों में शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए विभिन्न शैक्षणिक और गैर शैक्षणिक पदों पर संविदा के माध्यम से पूर्णकालिक और अंशकालिक पदों पर भर्ती की प्रक्रिया शुरू हुई है। इन रिक्त पदों पर महिला अभ्यर्थियों की नियुक्ति की जाएगी।

हिंदी और संस्कृत विषय के लिए पूर्णकालिक शिक्षिका के 2 पद, गणित में पूर्णकालिक शिक्षिका के 1 पद, सामाजिक विज्ञान में पूर्णकालिक शिक्षिका के 2 पद, कला क्राफ्ट, संगीत और गृहशिल्प में अंशकालिक शिक्षिकाओं के 2 पद, कम्प्यूटर में अंशकालिक शिक्षिका के 1 पद, मुख्य रसोइया के पूर्णकालिक 6 पद, सहायक रसोइया के पूर्णकालिक 10 पद, परिचारक पूर्णकालिक 1 पद और चौकीदार के पूर्णकालिक 2 पदों पर भर्ती होगी। सभी पद महिलाओं के लिए आरक्षित हैं। पदों के लिए आवेदन पत्र का प्रारूप और दिशा निर्देश जालौन जिले की एनआईसी की वेबसाइट पर उपलब्ध हैं। स्पीड पोस्ट अथवा रजिस्टर्ड डाक के माध्यम से भेजे गए आवेदन पत्र 06.01.2026 तक जालौन के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय को प्राप्त हो जाने चाहिए।

हिन्दुस्थान समाचार / बृजनंदन