लखनऊ में रिकवरी एजेंट ने खुद को मारी गोली, मौत
लखनऊ, 06 जनवरी (हि.स.)। मड़ियाव थाना क्षेत्र में शनिवार को रिकवरी एजेंट ने पिता की लाइसेंसी रिवाॅल्वर से खुद को गोली मारकर खुदकुशी कर ली है। युवक शराब की आदी था और उसक इलाज नशा मुक्ति केंद्र से चल रहा था। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
मड़ियाव के हरिओम नगर फैजुल्लागंज में रहने वाला प्रशांत रस्तोगी (34) रिकवरी एजेंट का काम करता था। पत्नी पूजा ने बताया कि शुक्रवार की देर रात को पति नशे की की हालत में घर पहुंचे तो उनके कपड़े कीचड़ से सने हुए और चोट के निशान थे। परिवार ने पूछा तो उसने बताया कि वह गिर गया, इतनी बात कहकर कमरे में चला गया। पत्नी दर्द निवारक दवा देकर चाय बनाने के लिए कमरे में चली गई। इतने में गोली चलने की आवाज सुनाई दी तो परिजन कमरे में पहुंचे। उन्होंने देखा कि प्रशांत खून से लथपथ हालत में पड़ा हुआ है। आनन-फानन में परिजन उसे लेकर ट्रामा सेंटर पहुंचे,जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम भेजकर मामले की जांच में जुट गई है।
हिन्दुस्थान समाचार /दीपक/सियाराम