शामली में करंट की चपेट में आने से सगी बहनों की मौत

 


शामली, 23 मई (हि.स.)। जनपद के झिंझाना कस्बे बुधवार की देर शाम करंट की चपेट में आकर सगी बहनों की मौत हो गई। यह घटना उस वक्त हुई जब दोनों बहनें सबमर्सिबल पर नहा रही थी और तभी बिजली का तार टूटकर गिरने से यह हादसा हुआ।

शैखामैदान मोहल्ले में रहने वाले कपड़ा कारोबारी उस्मान कुरैशी की दो पुत्रियां जिया (8) व नबिया (6) घर के अंदर सबमर्सिबल पर नहा रहीं थीं। नहाते समय अचानक दरवाजे की ऊपर लगा तार टूटकर दरवाजे पर गिर गया। जिसके बाद दरवाजे में करंट आ गया। नहाते समय दरवाजे पर हाथ लगते ही करंट लग गया। परिजन दोनों को लेकर पास ही स्थित निजी अस्पताल ले गए। जहां चिकित्सक ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। दो बेटियों की माैत होते ही परिवार में कोहराम मच गया। उस्मान के तीन बेटों के अलावा दो ही बेटियां थीं। मृतक जिया कस्बे के डीएवी पब्लिक स्कूल में कक्षा एक और नबिया यूकेजी में पढ़तीं थीं। गुरुवार सुबह दोनों बहनों के शवों को सुपुर्द-ए-खाक किया गया।

हिन्दुस्थान समाचार/मोहित/राजेश