नया देवरिया बनने के लिए तैयार : शशांक मणि त्रिपाठी
देवरिया, 21 जून ( हि. स. ) । देवरिया नया देवरिया बनने के लिए तैयार हो रहा है। उक्त बातें देवरिया सासंद शशांक मणि त्रिपाठी ने पत्रकारों से बात करते हुए कही। सासंद ने कहा कि नया देवरिया के लिए जल्द ही कुछ जगह पर अंडर बाईपास रेलवे ट्रैक बनेंगे और जल्द केन्द्रीय विद्यालय की नींव रखी जाएगी। जल्द ही देवरिया सदर रेलवे स्टेशन पर देवरिया के प्रचीन इतिहास को लिखा जाएगा। जल्द ही बाईपास और गांव से शहर तक सड़कों का निर्माण होगा।
उन्होंने कहा कि गौरीबाजार सी एस सी पर गए थे। जहां निरीक्षण किया और सीएमओ से बात किया। मैं अपने इलाज के लिए गौरीबाजार सीएससी और बैतालपुर पीएससी पर इलाज के लिए आउंगा। केन्द्रीय विद्यायल मेरे पिता जी का सपना था। उसे जल्द ही पूरा होगा। हर विधान सभा में मैं स्वयं जा कर बैठूंगा। जहां जो समस्याए होंगी। उसका निस्तारण करूंगा।
हिन्दु स्थान समाचार / ज्योति/बृजनंदन