गरीब, युवा, किसान और नारी कल्याण पर केंद्रित है बजट, रोजगार सृजन पर सर्वाधिक जोरः दिलीप पटेल
वाराणसी, 23 जुलाई (हि.स.)। भाजपा काशी क्षेत्र के अध्यक्ष दिलीप पटेल ने केंद्रीय बजट की सराहना करते हुए कहा कि उम्मीदों भरा बजट भारत को प्रगति की नई ऊंचाइयों पर पहुंचाएगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपने सर्वहितैषी और सर्वस्पर्शी कार्यों के लिए सभी विभागों पर पर्याप्त ध्यान देते हैं। आज का बजट भी गरीब, युवा, किसान और नारी के कल्याण पर केंद्रित है।
दिलीप पटेल ने कहा कि बजट में रोजगार सृजन पर सबसे अधिक जोर दिया गया है। महत्वपूर्ण खनिजों से लेकर अंतरिक्ष अनुसंधान तक, आने वाले दिनों में जो भी महत्वपूर्ण होगा उसके लिए धन आवंटित किया गया है। मुद्रा ऋण में वृद्धि की गई है और शिक्षा ऋण पर ब्याज कम किया गया है। यह एक समग्र बजट है।
प्रदेश के राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार डॉ दयाशंकर मिश्र दयालु ने कहा कि बजट 2047 तक भारत को दुनिया में नंबर एक बनाने की दिशा में काम करने वाला बजट है। प्रधानमंत्री हर गरीब को पक्की छत का सपना देखते हैं, इस दिशा में तीन करोड़ नए घर का संकल्प अद्भुत है। वित्तमंत्री ने बजट पेश करते हुए कहा कि कैंसर के इलाज में इस्तेमाल होने वाली 3 अहम दवाओं पर कस्टम ड्यूटी जीरो की जाएगी। सरकार के इस कदम से कैंसर के इलाज में मरीजों को बड़ी छूट मिलेगी आशा कार्यकर्ताओं को आयुष्मान योजना के लाभ की लंबे समय से दरकार थी। नौ से 14 साल की बच्चियों को सर्वाइकल कैंसर टीकाकरण की सुविधा, एक करोड़ घरों में सोलर संयंत्र संबंधित योजना ऊर्जा के क्षेत्र में क्रांतिकारी कदम है। आयुष मंत्रालय के लिए बजट आवंटन को 3,000 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 3,712.49 करोड़ रुपये करना स्वागत योग्य कदम है।
प्रदेश के पूर्व मंत्री एवं शहर दक्षिणी विधायक डॉ नीलकंठ तिवारी ने कहा कि देश के पूरे विकास के लिए, देश के युवाओं को और अधिक साधन संसाधन मिले और अधिक स्वरोजगार बढ़े उसके लिए निवेश को बढ़ाया गया है, कृषि, पर्यटन और एमएसएमई पर विशेष ध्यान दिया गया है। ये ऐसे सेक्टर हैं जो देश की जीडीपी में ग्रोथ करते हैं और रोजगार के अवसर देते हैं। इसके लिए मैं वित्त मंत्री और प्रधानमंत्री का धन्यवाद करता हूं।
कैंट विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने कहा कि यह समावेशी बजट है। यह बजट विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने वाला है। छात्रों, किसानों, महिलाओं, आम जनता को समाहित करते हुए विकसित भारत की आधारशीला को रखा गया है।
भाजपा जिलाध्यक्ष एवं एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा ने कहा कि केंद्रीय बजट में कृषि क्षेत्र के लिए 1.52 लाख करोड रुपये का प्रावधान किया गया हैै। 09 प्राथमिकताएं निर्धारित की हैं। इसमें खेती में उत्पादकता, रोजगार और क्षमता विकास, समग्र मानव संसाधन विकास, सामाजिक न्याय, विनिर्माण और सेवाएं, शहरी विकास, ऊर्जा सुरक्षा, अधोसंरचना, नवाचार, शोध और विकास, अगली पीढ़ी के सुधार सहित अन्य कारकों को प्राथमिकता देने की बात कही गई है।
महानगर अध्यक्ष विद्यासागर राय ने कहा कि मोदी सरकार 3.0 का यह बजट नारी शक्ति के उत्थान तथा विकास में मील का पत्थर साबित होगा। बहनों के जीवन में बदलाव लाने 3 करोड़ लखपति दीदी बनाने का जो लक्ष्य निर्धारित किया है, वह महिलाओं के जीवन में क्रांतिकारी परिवर्तन लाएगा। क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी नवरतन राठी ने कहा कि बजट में इंफ्रास्ट्रक्चर और रक्षा बजट पर भी विशेष ध्यान दिया गया है। इससे हमारे देश की सुरक्षा तथा विकास को और मजबूत गति मिलेगी।
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी / पवन कुमार श्रीवास्तव