केन्द्रीय बजट में युवा, गरीब, महिला और अन्नदाताओं पर विशेष ध्यान रखा गया : रविन्द्र जायसवाल
—देश के अन्नदाता किसानों एवं नौजवानों को बड़ी राहत मिलेगी
वाराणसी, 23 जुलाई (हि.स.)। योगी सरकार में राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार और शहर उत्तरी के विधायक रविन्द्र जायसवाल ने केन्द्रीय बजट की जमकर सराहना की। उन्होंने मंगलवार को बजट को बहुआयामी एवं देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने वाला बताया। राज्यमंत्री ने कहा कि केन्द्र सरकार ने बजट में युवा, गरीब, महिला और अन्नदाताओं को ध्यान मे रखकर बनाया है। निश्चित रूप से इस बजट से देश के अन्नदाता एवं नौजवानों को बड़ी राहत मिलेगी।
मंत्री ने कहा कि बजट से अन्नदाता किसानों की आय दोगुना होगी। नौजवानो के हाथों में स्किल होगा। मध्यम वर्गीय परिवारों, 60 वर्ष से ऊपर के वृद्ध जनों को भी बड़ी राहत मिलेगी। वेतनभोगी कर्मचारियों के लिए नए टैक्स रिजीम में 3.75 लाख तक तक की इनकम टैक्स फ्री, 17.5 हजार रुपये का फायदा। फैमिली पेंशन पर भी टैक्स छूट 15 हजार से बढ़कर 25 हजार हुई। कर्मचारियों को भी आयकर स्लैब में छूट दी गई है।
उन्होंने बताया कि केंद्रीय बजट में युवाओं के लिए रोजगार व कौशल प्रशिक्षण से जुड़ी पांच योजनाओं के लिए दो लाख करोड़ आवंटित किए गए हैं। जिन्हें सरकारी योजनाओं के तहत कोई फायदा नहीं मिल रहा है, उन्हें 10 लाख रुपये से ज्यादा का एजुकेशन लोन मिलेगा। लोन का 3 फीसदी तक पैसा सरकार देगी। इसके साथ ही सरकार 500 शीर्ष कंपनियों में एक करोड़ युवाओं को इंटर्नशिप के अवसर प्रदान करने के लिए एक योजना शुरू करेगी। इस योजना में 5000 रुपये प्रतिमाह मानदेय और 6000 रुपये की एकमुश्त सहायता राशि दी जाएगी। इतना ही नहीं पहली जॉब ज्वाइन करने वाले युवाओं के लिए एक लाख रुपये से कम सैलरी होने पर ईपीएफओ में 15 हजार रुपये की मदद तीन किस्तों में दी जाएगी।
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी / दिलीप शुक्ला