चांद दिखा तो पहली रबी उल अव्वल 5 सितंबर को वरना 6 सितंबर को होगी - मौलाना फिरंगी महली

 


लखनऊ, 03 सितम्बर(हि. स.)। ईदगाह लखनऊ में इस्लामिक सेंटर आफ इंडिया की बैठक में अध्यक्षता कर रहे मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली ने कहा कि 4 सितंबर को चांद देखने का इंतजाम किया जाएगा। उस दिन चांद हो जाता है तो पहली रबी उल अव्वल 5 सितंबर को वरना 6 सितंबर को होगी। इसी तरह मिलादुन्नवी सल्ल 16 सितंबर या 17 सितंबर को होगा। अपील करते हुए उन्होंने कहा कि रबी उल अव्वल के 12वीं को निकलने वाले जुलूस ए मदहे सहाबा में शामिल होकर जश्न मनाएं। जुलूस के स्वागत की तैयारी ईदगाह लखनऊ में की गई। हर वर्ष की तरह धूमधाम से सभी जुलूस में शरीक होंगे।

हिन्दुस्थान समाचार / शरद चंद्र बाजपेयी