इरफान के खिलाफ राशन की कालाबाजारी के आरोप में मुकदमा दर्ज
मुरादाबाद, 03 अगस्त (हि.स.)। क्षेत्रीय खाद्य निरीक्षक संतोष कुमार की तहरीर पर शनिवार को थाना मूंढापांडे क्षेत्र स्थित रामपुर भीला के राशन डीलर इरफान के खिलाफ राशन की कालाबाजारी काे लेकर मुकदमा दर्ज किया गयाा।
क्षेत्रीय खाद्य निरीक्षक और नायब तहसीलदार ने 29 जुलाई को रामपुर भीला स्थित राशन की दुकान का निरीक्षण किया। इस दौरान दुकान बंद मिली थी, जबकि डीलर वहां मौजूद था। दुकान खुलवाने के वाद जब अधिकारियों ने निरीक्षण किया तो ई-पॉस मशीन के अनुसार नौ अंत्योदय और 94 गृहस्थी कार्डधारियों को राशन वितरित नहीं किया गया था। वितरण रजिस्टर मांगने पर राशन डीलर ने रजिस्टर नहीं दिखाया था।
थाना मूंढापांडे प्रभारी आरपी शर्मा ने बताया कि शनिवार को क्षेत्रीय खाद्य निरीक्षक संतोष कुमार की तहरीर पर मामले में आरोपित राशन डीलर पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जयसवाल / शरद चंद्र बाजपेयी / मोहित वर्मा