राष्ट्रीय पुजारी परिषद ने श्रावणी पूर्णिमा पर की रामगंगा मैय्या की महाआरती

 




मुरादाबाद, 19 अगस्त (हि.स.)। राष्ट्रीय पुजारी परिषद द्वारा श्रावण मास की पूर्णिमा (रक्षाबंधन) के अवसर पर सोमवार को कटघर स्थित प्राचीन गंगा मंदिर अटल घाट से श्री रामगंगा मैय्या की भव्य सामूहिक महाआरती की। इस अवसर पर सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ भी किया।

इस अवसर पर राष्ट्रीय पुजारी परिषद के संस्थापक श्याम कृष्ण रस्ताेगी ने कहा कि श्री राम गंगा मैय्या की भव्य महाआरती, एवं सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ राष्ट्रीय पुजारी परिषद 4 वर्षो से प्रत्येक पूर्णिमा पर हो रही है। हमारा उद्देश्य श्री रामगंगा नदी को प्रदूषण मुक्त कराना और लोगों में जागरूकता पैदा करना है। क्योंकि गंगा और उसकी सहायक नदियों में हिंदू समाज की गहरी आस्था है। हम लोग इनमें प्रदूषण फैला रहे हैं और हमारी सरकार ध्यान न देकर शहर के गंदे नाले मिला रही है।

श्याम कृष्ण रस्तोगी ने आगे कहा कि राष्ट्रीय पुजारी परिषद मांग करता है कि रामगंगा नदी में मिल रहे गंदे नालों काे तुरंत बंद किया जाए।

कार्यक्रम में मनोज व्यास, राकेश अत्रि, पुजारी महेंद्र सिंह, पंडित विनोद शर्मा, श्याम शुक्ला, नितिन दुबे, बबलू भटनागर अज्जू भटनागर, अनिल रस्तोगी शिव शंकर बंसल, सतीश अग्रवाल, कामेश्वर मिश्रा पंडित रमेश चंद्र शर्मा, पंडित संदीप त्रिवेदी, गीता पांडे, सुनीता शर्मा, शकुंतला शर्मा, संतोष वर्मा आदि ने भाग लिया।

हिन्दुस्थान समाचार

हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जयसवाल / विद्याकांत मिश्र