राष्ट्रीय पुजारी परिषद 121 मंदिरों पर करेगा राम जन्मोत्सव के कार्यक्रम : श्याम कृष्ण रस्तोगी
मुरादाबाद, 14 अप्रैल (हि.स.)। राष्ट्रीय पुजारी परिषद के संस्थापक श्याम कृष्ण रस्तोगी ने रविवार को पत्रकार वार्ता कर बताया कि परिषद के तत्वावधान में 17 अप्रैल को रामनवमी के अवसर पर महानगर मुरादाबाद में 121 मंदिरों पर दोपहर 12 बजे श्री राम जन्मोत्सव के कार्यक्रम धूमधाम से किए आएंगे। इस अवसर पर मंदिरों में हवन एवं सुंदरकांड के पाठ एवं सामूहिक हनुमान चालीसा कर भगवान श्री राम की भव्य आरती की जाएगी और प्रसाद का वितरण किया जाएगा। श्याम कृष्ण रस्तोगी ने आगे कहा कि रामनवमी के अवसर पर मोहल्ला कानून गोयान स्थित हाथी वाले मंदिर से निकलने वाली भव्य विशाल शोभायात्रा में अधिक से अधिक संख्या में राम भक्त सम्मिलित होकर पुण्य लाभ अर्जित करें।
हिन्दुस्थान समाचार/निमित जायसवाल/दिलीप